करंट की चपेट में आने से कृषक की मौत

जोधपुर,करंट की चपेट में आने से कृषक की मौत। मथानिया के नेवरा गांव में करंट लगने से एक कृषक की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि उसे मथानिया सेटेलाइट अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। पुलिस ने मृतक के चाचा की तरफ से मर्ग में कार्रवाई की।

यह भी पढ़िए- गोदाम पर शराब के कार्टन छोड़ने के लिए भेजा,वाहन चालक 290 पेटी शराब लेकर चंपत

मथानिया पुलिस ने बताया कि बारूपालों की ढाणी निवासी हरिराम पुत्र भोमाराम खेत में कृषि कार्य कर रहा था। तब ट्रांसफार्मर से निकल रही ताण में करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने चेक कर मृत बता दिया। मथानिया पुलिस ने बताया कि इस बारे में मृतक के चाचा सोहनलाल पुत्र रूपाराम की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने शव को कार्रवाई परिजन को सौंप दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews