कलेक्ट्रेट के इनवर्टर सिस्टम में लगी आग से मची अफरातफरी
जोधपुर,कलेक्ट्रेट के इनवर्टर सिस्टम में लगी आग से मची अफरातफरी। शहर में जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में सोमवार की शाम को इनवर्टर सिस्टम में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई। कमरे से धुआं निकलते देख दमकल स्टेशन को सूचना दी गई।
शास्त्रीनगर एवं नागौरी गेट से पहुंची दो दमकलों ने मिलकर आग पर काबू कर लिया। इनवर्टर सिस्टम का कमरा धुएं से घुट गया। मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका।
यह भी पढ़ें- जिले में 25 शिविर लगाकर 1.40 लाख स्मार्ट फोन का होगा वितरण
शास्त्रीनगर फायर स्टेशन प्रभारी प्रशांत सिंह के अनुसार शाम को सूचना मिली कि कलेक्टर कार्यालय परिसर में इनवर्टर सिस्टम कमरे में आग लग गई। इस पर पहले नागौरी गेट फिर शास्त्रीनगर से दमकल वहां पंहुंची। दकमल कर्मी प्रवीण सिंह, अभिजीत, हिम्मत,हेमंत एवं बबलेश ने मिलकर आग को काबू किया। इनवर्टर सिस्टम में संभवत: शार्ट सर्किट से यह आग लगी थी। एक बारगी वहां पर अफरातफरी मच गई थी। गनीमत रही कि वक्त घटना वहां ज्यादा चहलपहल नहीं थी। धुएं एवं आग से कमरा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। कलेक्ट्रेट में बिजली सप्लाई बंद कर आग को बुझाया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews