Doordrishti News Logo

बड़े मां पिता की कुल्हाड़ी से हत्या के बाद भाभी व चचेरी मासूम बहन को उतारा मौत के घाट,भतीजा हिरासत में

  • सात घंटे में हत्याकांड का खुलासा
  • जमीन और पुरानी रंजिश को लेकर हत्या का संदेह
  • एक ही परिवार के चार लोगों की निर्ममतापूर्वक हत्या कर शव जलाए 
  • दंपत्ती,पुत्रवधु और पौती के शव मिले घर के आंगन में

जोधपुर,बड़े मां पिता की कुल्हाड़ी से हत्या के बाद भाभी व चचेरी मासूम बहन को उतारा मौत के घाट,भतीजा हिरासत में। शहर के निकट ओसियां तहसील के रामनगर ग्राम पंचायत चेराई की गंगाणियों की ढाणी में मंगलवार की मध्यरात को अज्ञात लोगों ने एक परिवार के चार लोगों की निर्ममतापूर्वक हत्या कर शव को जला दिए। शवों को घसीट कर आंगन में लाया गया फिर उन्हें जलाया गया।

शव बुरी तरह जल चुके थे। ग्रामीण इस जघन्य हत्याकांड को लेकर स्तब्ध हैं। सुबह सूचना के साथ ही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता,ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव आदि मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। एमओबी और एफएसएल टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है। सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के भतीजे को हिरासत में लिया है।

हत्या की वजह आरंभिक तौर पर जमीन और पुरानी रंजिश होना सामने आया है। आरोपी ने पहले अपने बड़े पिता और मां की हत्या की फिर ताऊ की पुत्रवधु के साथ मासूम को मार डाला। पुलिस हर तरह से इसमें जांच कर रही है। आरोपी भतीजे पप्पूराम पुत्र भैराराम से फिलहाल पूछताछ चल रही है। आरोपी को पकडऩे के लिए डॉग स्क्वायड की मदद भी ली गई।

पढ़ें पूरी कहानी यहां- नमामि गंगे प्रोजेक्ट प्लांट में करंट फैलने से 16 की मौत

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के अनुसार ओसियां के रामनगर ग्राम पंचायत में चेराई पड़ता है। यहां पर गंगाणियों की ढाणी में 55 साल का पूनाराम अपने परिवार सहित रहता है। रात को वह उसकी पत्नी 50 साल की भंवरी,पुत्रवधु 24 साल की धापू और पोती छह माह की घर में सो रहे थे। तब अज्ञात लोग वहां पहुंचे और प्रथम दृष्टया हत्या के बाद शव को आंगन में लाकर जला दिया गया। मौके पर एमओबी,एफएसएल टीम को बुलाया गया। साक्ष्य जुटाने के साथ ग्रामीणों से बात की गई।

मृतक के दो बेटे रात को ही आठ बजे निकल गए 
मृतक पूनाराम के दो बेटे हरजीराम और रेवतराम बताए गए हैं। दो पुत्रियों भी है जो शादीसुदा हैं। वे अपने ससुराल में थी। दोनों बेटे कटर मशीन पर कार्य करते हैं। एक बेटा बहू पिता के साथ में रहता है। रात को वह आठ बजे कटर मशीन पर चले गए थेे। पुलिस उनके बेटों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

भतीजे पप्पूराम को लिया हिरासत में
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मामले प्रथम दृष्टया मृतक पूनाराम के भतीजे पप्पूराम पुत्र भैराराम को हिरासत में लिया गया है। इनके बीच में कोई जमीन को लेकर विवाद सामने आने के साथ अन्य रंजिश का भी पता लग रहा है। आरोपी पक्ष के परिवार में एक लडक़े की सूरत गुजरात में मौत हो गई थी। जिसका शक मृतक परिवार पर था। सूरत पुलिस से इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। यह संदेह है कि आरोपी परिवार के जिस लडक़े की सूरत में मौत हुई है उसमेें पप्पूराम को शक था कि इन लोगों का हाथ है।

कुल्हाड़ी से हत्या,रसोई से लाया गया ज्वलनशील पदार्थ
प्राथमिक पूछताछ और जांच में पता लगा कि आरोपी पप्पूराम ने हत्या के लिए कुल्हाड़ी का उपयोग किया था। बाद हत्या के रसोई में जाकर ज्वलनशील पदार्थ उठाकर लाया और आग लगा दी। मृतकों का गला रेत गया था।

न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025