डॉ प्रभुप्रकाश गुप्ता माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष नियुक्त

पीडियाट्रिक यूरोलॉजी के पहले विभागाध्यक्ष होंगे डॉ.सारण

जोधपुर,डॉ प्रभुप्रकाश गुप्ता माइक्रो बायोलॉजी की विभागाध्यक्ष नियुक्त। डॉ.सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज जोधपुर के प्राचार्य ने आदेश पारित कर डॉक्टर प्रभुप्रकाश गुप्ता को वरिष्ठ आचार्य व माइक्रोबायोलॉजी विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर प्रभुप्रकाश गुप्ता ने प्रोफेसर रहते हुए एकेडमिक कार्यों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हुए 100 से अधिक शोधपत्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित किए हैं। डॉक्टर गुप्ता को ‘जिनोमिक्स प्रोट्योमिक्स ऑफ स्वाइनफ्लू एण्ड डेंगु वायरस’ पर आईसीएमआर की फैलोशिप प्राप्त हुई है। डॉक्टर गुप्ता को 26 जनवरी पर विशिष्ठ सेवाओं के लिए जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित भी किया गया है। अभी डॉक्टर प्रभु प्रकाश के चार रिसर्च प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं इनके मार्गदर्शन में पीएचडी व एमडी स्टूडेंट्स रिसर्च कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बहुआयामी विकास व सामाजिक सरोकारों का बेहतर क्रियान्वयन दर्शाएं-मुख्य सचिव

पीडियाट्रिक यूरोलॉजी के पहले विभागाध्यक्ष होंगे डॉ.सारण


डॉ.संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 विभाग ने आदेश जारी करते हुए जनरल सर्जरी के आचार्य डॉ.रामाकिशन सारण को नए विभाग पीडियाट्रिक यूरोलॉजी का पहला विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि सारण एमसीएच पास आउट होने के कारण उन्हें शिथिलन बरतते हुए राज्य सरकार ने लंबे समय तक यूरोलॉजी विभाग में रखा। अब वे यूरोलॉजी के साथ एमडीएम अस्पताल में पीडियाट्रिक यूरोलॉजी विभाग में भी कार्य देखेंगे। डॉ.सारण ने 1993 में एमबीबीएस व 1997 में पीजी जनरल सर्जरी यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान से की। इसके अलावा यूरोलॉजी में एमसीएच 2013 में राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज जयपुर से की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इन्स्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews