प्रदेश में अपराधों का ग्राफ घटा -डीजीपी मिश्रा
-डीजीपी मिश्रा पहुंचे जोधपुर
-दो दिन तक पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम समीक्षा
जोधपुर,प्रदेश में अपराधों का ग्राफ घटा। प्रदेश के पुलिस मुखिया पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में अपराधों का ग्राफ घटा है। चाहे वह संगठित अपराध या फिर महिलाओं से संबंधित अपराध,घटे हैं। संगठित अपराधी या तो अंदर या वे इलाके छोडक़र चले गए हैं। एससीएसटी के अपराधों में भी कमी आई है। प्रदेश की पुलिसिंग अच्छा कार्य कर रही है। वे आज जोधपुर प्रवास पर मीडिया से बात कर रहे थे। डीसीपी मिश्रा ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, वो तो है ही मगर आज पुलिस ने क्राइम समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। अपराधों की बात करें तो इनका ग्राफ घटा है। संगठित अपराध घटने लगे हैं। अपराधी या तो अंदर हैं या फिर वे इलाकों को छोड़ कर चले गए हैं। इसके अलावा आज की बैठक में बार्डर को लेकर भी चर्चा की गई। पश्चिमी राजस्थान की सीमा पाक बार्डर से लगती है। इसके लिए भी विशेष रूप से बातचीत की गई है।
इसे भी पढ़िए- नागौर की गायिका कर रही ब्लैकमेल,बना रही शादी का दबाव
पुलिस मुखिया डीजीपी उमेश मिश्रा शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। जोधपुर पहुंचने के बाद उन्होंने पुलिस लाइन स्थित सरदार पटेल सभागार में संभाग के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों की क्राइम बैठक ली। बैठक में डीजी राजीव शर्मा,एडीजी क्राइम दिनेश एमएन,जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़,पुलिस उपायुक्त पूर्व अमृता दुहान,पुलिस उपायक्त पश्चिम गौरव यादव सहित जैसलमेर, बाड़मेर,पाली,जालौर,सिरोही के पुलिस अधीक्षक और नवगठित जिले फलोदी बालोतरा और सांचौर के ओएसडी शामिल थे। क्राइम समीक्षा बैठक में संभाग की कानून व्यवस्था पर समीक्षा की गई। बैठक में संभाग स्तर पर अपराध की रोकथाम और कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। हार्डकोर अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए।
दूरदृष्टिन्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews