Doordrishti News Logo

सऊदी अरब की जेल में बंद छाजू राम की शेखावत ने करवाई घरवापसी

-परिवार ने जताया केंद्रीय जलशक्ति मंत्री का आभार

-बोले छोड़ दी थीं भारत आने की उम्मीदें

जोधपुर,सऊदी अरब की जेल में बंद छाजू राम की शेखावत ने करवाई घर वापसी। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों से सऊदी अरब की जेल में बंद झुंझुनू के उदयपुरवाटी निवासी छाजू राम जांगिड़ की स्वदेश वापसी हो गई है। छाजू राम और उनके परिवार ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का आभार जताया है।
खरबासों की ढाणी निवासी छाजू राम जांगिड़ 2017 में पैसे कमाने के लिए सऊदी अरब गए थे। छाजू राम ने बताया कि 18 अक्टूबर 2017 को अल सोहीन ट्रांसपोर्ट कंपनी में उन्हें चालक की नौकरी मिली। वहां दौलत सिंह निवासी बड़ाऊ रसूलपुर ने उनसे दोस्ती कर ली। हालांकि,दोनों की कंपनी अलग-अलग थी। एक दिन दौलत ने सप्लाई के दौरान साथ-साथ चलने की बात कही। रास्ते में उसने उनका ट्रक पार्क करवा दिया और चाय पानी के बहाने एक कमरे में ले गया। छाजू राम ने बताया कि मैंने बाहर आकर देखा तो तीन पाकिस्तानयों समेत आधा दर्जन लोग मेरे ट्रक से दूसरे ट्रक में सामान शिफ्ट कर रहे थे। मैंने उन्हें रोका तो मेरे साथ मारपीट की। वो मुझे बंधक बनाकर जंगल ले गए। वहां मुझे तीन अन्य के हवाले कर दिया।

इसे भी पढ़िए- मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे,रेल यातायात प्रभावित

छाजू राम ने बताया कि कुछ दिन बाद वे मारपीट कर मुझसे पैसों की डिमांड करने लगे। परिवारवालों ने कर्जा लेकर भारत से 8-10 बार में साढ़े 7 लाख रुपए भेज दिए। इसके बावजूद उन्होंने मुझे छोड़ा नहीं। उनके चंगुल में छह माह तक फंसा रहा। दूसरी तरफ बंधक बनाने वालों ने मेरी कंपनी का ट्रक बेच दिया और सामान पारकर दिया। ऐसे में वहां मुझे ढाई साल की सजा सुनाई गई और दूसरी तरफ कंपनी ने भी ढाई लाख का क्लेम कर दिया। छाजू राम ने बताया कि मुझे स्वदेश वापसी एक सपने जैसा लग रहा था। मैंने घरवापसी की उम्मीद छोड़ दी थी। छाजू राम के बेटे ने बताया कि लक्ष्मण दास के मार्गदर्शन में हम पौंख निवासी विश्वेन्द्र सिंह और लोकेंद्र सिंह शेखावत से मिले। उन्होंने हमारी बात केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से करवाई। मंत्री ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बात की और विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब में वकील की व्यवस्था करवाई और पापा की स्वदेश वापसी हो पाई। वतन वापसी पर छाजू राम जांगिड़, उनकी पत्नी माया देवी,बेटा आशीष, शिवम,प्रिन्स,बेटी पूजा व आरती ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का आभार जताया है। छाजू राम के घर पहुंचते ही सालों से परेशान परिजन और रिश्तेदार खुशी से झूम उठे। छाजू राम ने कहा कि इतने वर्षों बाद घर आकर चैन की नींद सो पाऊंगा।

न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025