भारी बारिश के कारण कुछ ट्रेन आंशिक रद्द कुछ का मार्ग परिवर्तित

जोधपुर,भारी बारिश के कारण कुछ ट्रेन आंशिक रद्द कुछ का मार्ग परिवर्तित।उत्तर रेलवे के दिल्ली स्थित यमुना ब्रिज पर भारी बारिश के कारण पानी भर जाने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

यह भी पढ़ें- दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या व सबूत मिटाने का केस दर्ज

रद्द ट्रेन (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1- गाड़ी संख्या 15013,जैसलमेर- काठगोदाम 15 जुलाई को रद्द रहेगी।

2- गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम- जैसलमेर14 जुलाई को रद्द की गई है।

मार्ग परिवर्तित ट्रेन (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1- गाड़ी संख्या19223,अहमदाबाद- जम्मूतवी 14 जुलाई को अहमदाबाद से प्रस्थान किया वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग फिरोजपुर कैंट-लुधियाना- जालन्धर सिटी-पठानकोट होकर संचालित होगी।

2- गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी- अहमदाबाद 15 जुलाई को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग पठानकोट-जालन्धर सिटी- लुधियाना-फिरोजपुर होकर संचालित होगी।

3-गाड़ी संख्या19225,जोधपुर- जम्मूतवी ट्रेन जो 14 जुलाई को जोधपुर से चली वह परिवर्तित मार्ग फिरोजपुर कैंट-लुधियाना-जालन्धर सिटी-अमृतसर-पठानकोट होकर संचालित होगी।

4- गाड़ी संख्या 19226,जम्मूतवी- जोधपुर ट्रेन जो 14 जुलाई को जम्मूतवी से चली वह परिवर्तित मार्ग पठानकोट-अमृतसर-जालन्धर होकर चलेगी।

5- गाड़ी संख्या 14661 बाडमेर- जम्मूतवी 15 जुलाई को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग दिल्ली-पानीपत-अंबाला होकर संचालित होगी।

6- गाड़ी संख्या 14662,जम्मूतवी- बाडमेर जो 14 को जम्मूतवी से चली ट्रेन परिवर्तित मार्ग अंबाला-पानीपत- दिल्ली होकर संचालित होगी।

7- गाड़ी संख्या 12323, हावड़ा- बाड़मेर ट्रेन जो 14 जुलाई को हावड़ा से चली परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद- नई दिल्ली-दिल्ली सराय होकर संचालित होगी।

न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews