Doordrishti News Logo

टांके में डूबने से दो की मौत

जोधपुर,जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पानी के टांके में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। इसमें 12 साल का मासूम भी शामिल है। संबंधित थाना पुलिस की तरफ से कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किए गए।भोपालगढ़ पुलिस ने बताया कि अरटिया कलां के भल्लाराम पुत्र नेनाराम जाट ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि उसका पुत्र अरविन्द (12) घर पर पानी के टांके में गिर गया था। इसका पता लगने पर उसे तत्काल टांके से बाहर निकाला गया। मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। भोपालगढ़ पुलिस ने घटना में मर्ग की कार्रवाई की है।

ये भी पढ़े- ज्वैलरी व्यापारी को मारी गोली,कंधा चीरकर निकली पीठ पार

दूसरी तरफ लोहावट के रहने वाले हरीश पुत्र मोतीलाल ने लोहावट पुलिस को बताया कि उसकी बहन तुलसी रात्रि के समय पानी के टांके पर पानी लेने गई थी। तब पैर फिसलने से गिर गई। बाद में पता लगने पर उसे टांके से निकाल कर अस्पताल लाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। लोहावट पुलिस ने इस बारे में फिलहाल मर्ग दर्ज किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews