सड़क हादसे में घायल की बीस दिन बाद मौत

जोधपुर,सड़क हादसे में घायल हुए युवक की बीस दिन बाद अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। घटना में मथानिया पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई। दुर्घटना करने वाले वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- ज्वैलरी व्यापारी को मारी गोली,कंधा चीरकर निकली पीठ पार

मथानिया पुलिस ने बताया कि भाटियों की ढाणी हाल चंडालिया ओसियां निवासी कानाराम पुत्र पदमाराम की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसका भाई ओमप्रकाश अपनी बाइक से 16 जून को तिंवरी रोड होते हुए घर की तरफ आ रहा था। तब सूरज गेट के सामने घेवड़ा रोड पर एक कार चालक ने अपनी गाड़ी को अचानक से रोक दिया जिससे उसका भाई ओमप्रकाश कार के पीछे से जा घुसा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए बाद में एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मगर उसकी 8 जुलाई को उपचार के बीच मौत हो गई। मथानिया पुलिस ने बताया कि कार चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। कार ब्रेजा बताई जाती है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews