Doordrishti News Logo

भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यशाला सम्पन्न

जोधपुर,भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिम प्रान्तीय एवं जोधपुर जिला कार्यशाला स्थानीय स्वास्थ्य साधना केन्द्र में नन्दनवन शाखा के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। कार्यशाला में क्षेत्रीय महासचिव डॉ.त्रिभुवन शर्मा, क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव विनोद आढा,क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क नृत्य गोपाल मित्तल का सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। क्षेत्रीय महासचिव डॉ.त्रिभुवन शर्मा ने सभी सदस्यों का भारत के सर्वांगीण विकास में अपना समर्पित योगदान के लिए आह्वान करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद एक विशिष्ट सामाजिक संगठन है,जिसमें समाज के प्रबुद्ध,साधन सम्पन्न एवं प्रभाव शाली वर्ग को संगठित कर भारत के सर्वांगीण विकास में योगदान के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमें स्वयं के उदाहरण से भारत के सर्वांगीण विकास के लिए समाज में व्यक्तित्व विकास,आत्मिक विकास, बौद्धिक विकास एवं मानसिक विकास का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि सतयुग का निर्माण कलयुग से ही प्रारम्भ होगा,इसलिए भारत विकास परिषद को समाज को संगठित कर भारत को पुनः विश्वगुरु के स्थान पर सुशोभित करना है।

ये भी पढ़ें- धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

कार्यशाला का आयोजन दो सत्रों में किया गया। प्रथम सत्रमें प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने प्रस्तावना एवं कार्यशाला के उद्येश्य,क्षेत्रीय महासचिव डॉ.त्रिभुवन शर्मा ने भारत विकास परिषद का उद्देश्य एवं अवधारणा,क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव विनोद आढा ने भारत विकास परिषद का संगठनात्मक स्वरूप,नियम, उपनियम एवं प्रोटोकॉल,प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने प्रभावी शाखा संचालन एवं आदर्श बैठक व्यवस्था, प्रान्तीय संगठन सचिव गिरीश लोढ़ा ने शाखा दायित्वधारियों के कर्तव्य एवं रिकार्ड संधारण प्रान्तीय महासचिव डॉ.प्रदीप राठी ने रिपोर्ट,सूचनाओं एवं मासिक प्रतिवेदन विधि,क्रम एवं समयबद्ध प्रेषण तथा प्रान्तीय वित्त सचिव दिनेश सिंघवी ने वित्तीय प्रबन्धन, AOP, PAN,बैंक खाता संधारण,लेखा संधारण एवं अंकेक्षण विषय पर मार्गदर्शन दिया द्वितीय सत्र में क्षेत्रीय महासचिव डॉ.त्रिभुवन शर्मा ने राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता की अवधारणा एवं आयोजन विधि, प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी भारत को जानो सत्यदेव सोनी ने भारत को जानो प्रतियोगिता तथा ओनलाइन भारत को जानो प्रतियोगिता की अवधारणा एवं आयोजन विधि, जैसलमेर जिला सहसमन्वयक आनन्द जगानी ने गुरुवन्दन छात्र अभिनंदन प्रकल्प की अवधारणा एवं आयोजन विधि,क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क प्रमुख नृत्यगोपाल मित्तल ने सम्पर्क प्रकल्प की अवधारणा एवं योजना, प्रान्तीय महिला संयोजक प्रमिला गहलोत ने महिला एवं बाल विकास प्रकल्प की अवधारणा एवं योजना पर प्रकाश डाला।

ये भी पढ़ें- घर मालकिन पड़ौस के दूसरे मकान में सो रही थी,चोर पूरे घर की वायरिंग काट कर ले गए

कार्यशाला में प्रान्त की 28 शाखाओं से कुल 183 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। आयोजक शाखा अध्यक्ष शैलेश माहेश्वरी ने स्वागत उद्बोधन तथा प्रान्तीय महासचिव डॉ. प्रदीप राठी ने आभार ज्ञापित किया। जोधपुर जिला महिला संयोजक डॉ. सूरज माहेश्वरी तथा प्रान्तीय मीडिया प्रभारी महेन्द्र गहलोत ने मंच संचालन किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026