इनामी आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला,क्रेटा कार से पुलिस जीप को मारी टक्कर

  • महिलाओं ने किया लाठियों से हमला
  • केस दर्ज

जोधपुर,शहर में रविवार की अलसुबह इनामी अपराधी को पकडऩे गई पुलिस की कार के सामने आकर रास्ता रोकने और पुलिस की गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की टीम एक इनामी अपराधी को पकडऩे के लिए लूणी उसके घर पर पहुंची थी। पुलिस को देख कर आरोपी ने तेज गति से गाड़ी भगा कर ले गया। आरोप है कि पीछा करने के लिए पुलिस रवाना हुई तो तीन चार औरतों ने पुलिस की कार के आगे रास्ता रोक लिया और कार में तोडफ़ोड़ भी की। इसके चलते मौका पाकर आरोपी फरार हो गया।

ये भी पढ़ें- आहार-विचार गोष्टी का आयोजन

यूं हुआ घटनाक्रम 

लूणी थाने में दी रिपोर्ट में हेड कॉन्स्टेबल शैतानराम पुत्र खंगार राम विश्नोई निवासी बलाना पुलिस थाना सांचौर ने रिपोर्ट देकर बताया कि 25 जून को सुबह 5 बजे के करीब उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए हल्का क्षेत्र में दबिश के लिए जा रहे थे। तब इनामी अपराधी के घर पर होने की सूचना पर वांछित अपराधी अशोक पुत्र भगवानराम विश्नोई निवासी फीच पुलिस थाना लूणी के घर के आगे पहुंचे। यहां मकान के आगे मुख्य गेट पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया। इतने में अंदर से बिना नंबर की क्रेटा कार आई। उसने गेट पर तेज स्पीड में टक्कर मारी। जिससे हैडकांस्टेबल शैतानाराम व प्रोबेशनर थाना अधिकारी शिवम जोशी दोनों उछल कर नीचे गिर गए। इतना नहीं क्रेटा कार के चालक ने गेट के आगे खड़ी पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मारी जिससे गाड़ी के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

ये भी पढ़ें- कतिन एवं बुनकरों को मिलेगा खादी ग्रामोद्योग का प्रशिक्षण

पुलिस ने किया पीछा 

क्रेटा लेकर भाग रहे आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने प्रयास किया तो उसने तेज स्पीड में कार भगा दी। पुलिस बल पीछा करने के लिए रवाना होने लगा तो इतने में तीन औरतें पुलिस की गाड़ी के आगे आ गई और रोक दिया और लाठियों से कार पर मारने लगी। किसी तरह से बीच-बचाव कर उन्हें रास्ते से हटाया। तब तक इनामी आरोपी अशोक फरार हो गया।

इनके खिलाफ केस दर्ज

घटना के बाद पुलिस हैड कॉन्स्टेबल शैतानाराम ने किरण पत्नी अशोक, बीना पत्नी राकेश व कमली पत्नी भगवानराम निवासी फींच के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचा कर इनामी अपराधी को भगाने में मदद करने का मामला दर्ज करवाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews