आयुर्वेद विश्वविद्यालय का अखण्ड सूर्य नमस्कार कार्यक्रम स्थगित

  • सोमवार को होना था कार्यक्रम
  • जल्द होगी नई तिथि की घोषणा
  • बिपरजॉय चक्रवात से खराब हुए मौसम की वजह से हुआ यह कार्यक्रम स्थगित

जोधपुर,बिपरजॉय चक्रवात से खराब हुए मौसम के कारण नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 के उपलक्ष्य में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के शिक्षकों,छात्र-छात्राओं एवं कार्मिकों द्वारा विश्वविद्यालय की योग- टीम के साथ शहर के घंटाघर पर सोमवार 19 जून को प्रातः काल से प्रारम्भ होने वाला अखण्ड सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- अभिनंदन समारोह में कई प्रबुद्धजन का सम्मान

उप कुलसचिव प्रो.महेन्द्र कुमार शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद सहित तीनों संघटक आयुष महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय की योग टीम के साथ शहर के घन्टाघर पर तथा वर्चुअल माध्यम से राज्य के सभी संबद्धता प्राप्त आयुष महाविद्यालयों और सहभागी अन्य विद्यालयों द्वारा सोमवार 19 जून को आयोजित होने वाले अखण्ड सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को खराब मौसम के कारण अगली दिनांक तक स्थगित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की नई दिनांक की घोषणा विश्वविद्यालय- प्रशासन द्वारा शीघ्र की जायेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews