अभिनंदन समारोह में कई प्रबुद्धजन का सम्मान
जोधपुर,हाल ही में मारवाड़ की धरा जोधपुर में उत्साही चिकित्सक साथियों ने मिलकर एक शानदार और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया जो यादगार ही नही हम सब को जोड़ने के लिए भी एक तहरीर बना। जोधपुर के वाशिंदे डॉ.मुकेश प्रजापत व डॉ.प्रवीण कुमार की सार्थक व पुनीत सोच के बल पर नियोजित एक समय में इस प्रोग्राम को ऊंचाई मिली और समाज की एक बड़ी शख्शियत व उच्च पद पर आसीन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति का अभिनंदन करने का समाज को सुअवसर प्राप्त हुआ।
ये भी पढ़ें- अलमारी का ताला चाबी बनाने वाले युवक जेवरात ले उड़े
इसके साथ ही समाज के उन प्रबुद्धजन को भी मंच के माध्यम से सम्मान दिया गया जो काबिले गौर था। अपनो के बीच पाकर जहां सभी गौरवान्वित हुए,वहीं अपनेपन का अहसास अपनों के बीच अपनी बात करने के लिए सभी को लागीर किया। समाज की दिशा और दशा सुधारने के लिए सभी ने शिक्षा के महत्व को बल देते हुए कहा की शिक्षा पाकर ही हम समाज को उत्थान की ओर अग्रसर कर पाएंगे और एकता के बल पर राजनीति में अपना वर्चस्व बना पाएंगे। इसके लिए हमे एक जुट होने की जरूरत है और शिक्षा के ग्राफ को ऊंचा करने की आवश्यकता भी, भले ही हम राजनीति और अन्य क्षेत्रों में कम आगे आए हों पर शिक्षा का स्तर बढ़ा है जिसके चलते शिक्षा का जिक्र अब जरूर समाज में देखने को मिलने लगा है। इसी वजह से समाज के लोग बड़े पदों पर अपनी पहुंच बना पाए हैं। यह अवसर भी आज हमे पद की गरिमा का अभिनंदन करने के लिए मिला है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
जोधपुर की पाल रोड स्तिथ होटल मारवाड़ एक्सलेंसी में हुए इस शानदार अभिनंदन समारोह में दूर दराज से कई आयुष डॉक्टर्स ने भाग लिया और एक दूसरे से बतौर स्नेह मिलन मुखातिब हुए। मंच पर अपना परिचय देते हुए सभी ने अपनी कर्तव्यनिष्ठ सेवा व विशेषता के बारे में भी उपस्थित जन को अवगत करवाया। कार्य समिति व मंचासिन अतिथियों ने प्रोग्राम में आए हुए चिकित्सकों का साफा पहनाकर स्वागत किया व मोमेंटो प्रदान कर उनको सम्मान दिया तथा कार्यक्रम को यादगार बनाया।
ये भी पढ़ें- घरवालों को नींद की गोलियां देकर किशोरी दो लाख लेकर प्रेमी के साथ भागी
इस दौरान जोधपुर के समाज सेवी व समाज के अग्रणीय पंक्ति में गिने जाने वाले दशरथ कवाड़िया,चंद्राराम (अध्यक्ष श्रीयादे धाम झालामंड) लूणा राम,भंवर लाल सिहोटा,हुकुमाराम सिंघाटिया,इदाराम चकेनिया,विनोद कुमार सरपंच,धर्माराम प्रजापत,मदन लाल प्रजापत,केशव कवाड़िया,वेद प्रजापत,राजनारायण,रमेश कुमार सहित आयुष विभाग के डॉ.राजेंद्र कुमावत,डॉ.राजकुमार कुमावत, डॉ. धनंजय प्रजापति दिल्ली,डॉ.चंपालाल जैतारण,डॉ.भागीरथ कुमावत, डॉ. राजेंद्र किरोड़ीवाल,डॉ.ओम प्रकाश, डॉ.खुशबू प्रजापत,डॉ.प्रवीण कुमावत,डा जीतेंद्र कुमावत जयपुर, डॉ.अनिल कुमावत,डॉ.अशोक प्रजापति,डॉ.भीखाराम कुमावत केकड़ी,डॉ.राजेश कुमावत,डॉ.अचला राम कुमावत,डॉ.कैलाश पाली, डॉ. ऋतुराज,डॉ.राजश्री सिंघाटिया सहित कई जन उपस्थित थे। मंच संचालन डॉ.राजेंद्र कुमावत चिराना ने किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews