मां बेटे को टैक्सी चालक ने मारी टक्कर,मां की मौत

जोधपुर,शहर के प्रतापनगर रॉयल्टी नाका के पास में टैक्सी चालक ने बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए मां की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। दुर्घटना 19 मई को हुई थी। घटना में प्रतापनगर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

ये भी पढ़ें- रेलवे ग्रीष्मकालीन खेलकूद शिविर का शुभारंभ

प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि भूरटिया सूरसागर निवासी देवेंद्र पुत्र भारत दाधीच ने मामला दर्ज कराया। इसमें बताया कि 19 मई को वह अपनी माता पार्वती के साथ बाइक पर सवार होकर आखलिया की तरफ जा रहे थे। तब प्रताप नगर रॉयल्टी नाका के समीप एक टैक्सी चालक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मां बेटा घायल हो गए। उसकी माता पार्वती का एमडीएम अस्पताल में उपचार चल रहा था। मगर उनकी मौत हो गई। प्रतापनगर सदर पुलिस ने अज्ञात टैक्सी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews