जोधपुर, शहर के निकटवर्ती बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र स्थित हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में गुरूवार की मध्य रात भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। आग से हैण्डीक्राफ्ट आइटम और काफी लकडिय़ां जलकर नष्ट हो गई। आग पर काबू पाने में तीन चार घंटे लग गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जय सिंह चौहान ने बताया कि देर रात बोरानाडा की एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। इस पर वहीं से दो दमकलों को मौके पर रवाना गया। आग की भीषणता को देखते हुए शास्त्रीनगर केंद्र व बासनी से भी अन्य दमकलों को वहां बुलाया गया। आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। फिलहाल यह माना जा रहा है कि बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी से वहां रखे लकड़ी के बुरादे में आग लग गई। इससे आग तेजी से फैलना शुरू हो गई। लकड़ी के उत्पादों पर पॉलिश करने में काम लिए जाने वाले रसायनों के ड्रम तक आग पहुंचने के बाद यह बहुत तेजी से फैली और इसने पूरी फैक्ट्री को अपने चपेट में ले लिया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जनहानि से इंकार
दमकल सूत्रों ने बताया कि बोरानाडा, रिको, नगर निगम की दमकलों ने मिलकर आग पर काबू पाया। घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है। पूरी फैक्ट्री परिसर ही इसकी जद में आने से लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना पर बोरानाडा पुलिस भी मौके पर पहुंची। फैक्ट्री में लगी आग की लपेटें काफी दूर तक दिखाई दे रही थी।
