शिविर में मनाया जैव विविधता दिवस
जोधपुर,राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जोधपुर मंडल के तत्वाधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लाल मैदान में चल रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कौशल प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को निशु कंवर सीओ गाइड, छत्तर सिंह सीओ स्काउट जोधपुर, प्रधानाचार्य चन्द्र शेखर दवे,रेणु शिविर प्रभारी,अविचल पारीक व्यवस्थापक एवं अन्य दक्ष प्रशिक्षकों और संभागियों की उपस्थिति में जैव विविधता दिवस मनाया गया। इस आयोजन के तहत विद्यालय प्रांगण में पक्षियों के लिए जल व चुग्गा पात्र लगाए गए। ये चुग्गा व जल पात्र बच्चे अपने अपने घरों से अनुपयोगी सामग्री से कर बनाकर लाए।
ये भी पढ़ें- प्रतिदिन 3 करोड़ का तंबाकू उपभोग करते है जोधपुरवासी
सीओ गाइड निशु कंवर ने बताया कि आज के समय को देखते हुए गोलबल वार्मिंग के बारे में अधिक अधिक जानकारी संभागियों को देना और उनके प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाना बहुत आवशक है। संभागियों द्वारा जैव विविधता पर कई पोस्टर भी बनाए गए। इस दिवस के अवसर पर्यावरण की रक्षा करने का सभी ने संकल्प लिया। शिविर में विभिन्न विषय आत्मरक्षा,ब्यूटी पार्लर, इंग्लिश स्पोकन,वैदिक गणित, म्यूजिक,मेहंदी,सिलाई का 412 संभागी प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिन्हें इन विषयों के साथ-साथ स्काउटिंग, वेडिंग के गुण व स्वावलंबी बनने के गुण भी सिखाए जा रहे हैं। शिविर में समय-समय पर विभिन्न अधिकारियों व समाजसेवियों द्वारा भी निरीक्षण किया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews