inauguration-of-stoppage-of-3-pairs-of-trains-at-marwar-lohawat-station

3 जोड़ी ट्रेन का मारवाड लोहावट स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ

  • केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने दिखाई हरि झंडी
  • गाड़ी संख्या 14803, जैसलमेर- साबरमती एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 15014,काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस को मारवाड़ लोहावट रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

जोधपुर,केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के अधीन आने वाले अपने संसदीय क्षेत्र के मारवाड़ लोहावट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार से आरंभ हुए विभिन्न ट्रेनों के ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह भी उपस्थित थे। जोधपुर मंडल के मारवाड़ लोहावट रेलवे स्टेशन पर जैसलमेर-जम्मूतवी-जैसलमेर, जैसलमेर-साबरमती-जैसलमेर एवं जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन का मारवाड़ लोहावट स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 14803,जैसलमेर-साबरमती व गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस रेलसेवा को मारवाड़ लोहावट रेलवे स्टेशन से मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

ये भी पढ़ें- जम्मूतवी-जैसलमेर ट्रेन का मार्ग परिवर्तित रहेगा

इस अवसर पर डीआरएम पंकज कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) मुकेश मीणा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत कुमार,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (बिजली) विजय चौधरी,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर संकेत और दूरसंचार सुनील जांगिड़, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीणा सहित फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई,भाजपा देहात जिलाध्यक्ष मनोहर लाल,देचू प्रधान सिमरथाराम मेघवाल,पूर्व प्रधान भगीरथ बेनीवाल,लोहावट विसनावास सरपंच सत्यनारायन विश्नोई,धनेंद्र सिंह खींवसर,पूर्व मंडल अध्यक्ष शांतिलाल शर्मा एवं अन्य रेल अधिकारी कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ट्रेन ड्राइवर का माला,साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। मंच संचालन राजकुमार जोशी ने किया।

ये भी पढ़ें- एक ही दिन में पकड़े 826 बेटिकट यात्रियों से वसूले पौने पांच लाख रुपए

गाडी संख्या 14803, जैसलमेर- साबरमती एक्सप्रेस मारवाड़ लोहावट स्टेशन पर 18.30 बजे आगमन एवं 18.32 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या14804,साबरमती -जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा का मारवाड़ लोहावट स्टेशन पर 08.34 बजे आगमन एवं 08.36 बजे प्रस्थान व गाडी संख्या 15013, जैसलमेर- काठगोदाम एक्सप्रेस रेलसेवा मारवाड़ लोहावट स्टेशन पर 06.12 बजे आगमन एवं 06.14 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस मारवाड़ लोहावट स्टेशन पर 18.34 बजे आगमन एवं 18.36 बजे प्रस्थान करेगी। व गाडी संख्या 14645,जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस मारवाड़ लोहावट स्टेशन पर 02.28 बजे आगमन एवं 02.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14646,जम्मूतवी-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा मारवाड़ लोहावट स्टेशन पर 01.03 बजे आगमन एवं 01.05 बजे प्रस्थान करेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews