इंटरसेप्टर पर तैनात यातायात सिपाही पर कार चढ़ाई, हाथ पैर जख्मी
- नाकाबंदी करवाई
- कार चालक का नहीं लगा पता
जोधपुर,शहर के निकट राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के सामने इंटरसेप्टर पर लगे यातायात सिपाही पर चालक ने कर को चढ़ा दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसके हाथ पैरों में गंभीर चोटें लगी। कार चालक के लिए नाकाबंदी करवाई गई मगर उसका पता नहीं चल पाया। इस बारे में मंडोर थाने में राजकार्य में बाधा के साथ हत्या प्रयास का प्रकरण बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- छात्रा से मेडिकल परीक्षा का फॉर्म और फीस जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी
इंटरसेप्टर पर तैनात यातायात सिपाही रामचंद्र ने बताया कि गुरुवार की शाम को वह एएसआई लक्ष्मण सिंह के साथ में एनएलयू के सामने गाडिय़ां की चेकिंग में लगे हुए थे। यहां कार की गति सीमा 60 किलोमीटर प्रतिघंटा निर्धारित है। मगर एक कार 75 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ती आने पर कार को रुकवाया गया। कार में दो लोग देखे गए। कार चालक ने गाड़ी तो रोक दी मगर जब सिपाही ने सामने जाकर पूछताछ करनी शुरू की तो कार चालक ने गाड़ी को अचानक से गियर लगाया और सरपट दौड़ा दी। जिससे सिपाही रामचंद्र बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उनका मेडिकल करवाया गया। सिपाही रामचंद्र के अनुसार कार चालक के संबंध में नाकाबंदी भी करवाई मगर फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया। पूरा घटनाक्रम इंटरसेप्टर और आस पास लगे कैमरों में कैद हुआ है। घटना में अब एसआई जगदीश की तरफ से जांच की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews