नवलाराम को मिला 9 योजनाओं का लाभ
महंगाई राहत शिविर
जोधपुर,नवलाराम पुत्र गोपुराम निवासी ग्राम पंचायत मंडियाई खुर्द तहसील तिवंरी बुधवार को महंगाई राहत शिविर पहुंचे जहां उनका 9 जन कल्याणकारी योजनाओं के गारंटी कार्डों में पंजीयन किया गया।
तिवंरी प्रभारी प्रमोद सीरवी के निर्देशन में महंगाई राहत कैंप में नवलराम को 9 योजनाओं का लाभ मिला। इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना- घरेलू,मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना-कृषि,मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना,मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के गारंटी कार्डों से लाभान्वित किया गया।
ये भी पढ़ें- सूने मकान से नगदी व जेवर चोरी
सरकार की बदौलत जिन्दगी हो रही आसान, न केवल नवला राम बल्कि शिविर में कई प्रकार के लाभ पाकर प्रफुल्लित हुए लाभान्वितों ने एक स्वर से सरकार की तारीफ की और कहा आज तक ऐसे शिविर कभी नहीं देखे जिसमें एक साथ कई-कई योजनाओं से जोडक़र हरेक की जिन्दगी आसान हो गई।
पारिवारिक माहौल मिलने से अभिभूत हैं लाभार्थी
इन शिविरों में योजनाओं को लेकर ग्रामीणों की जिज्ञासाओं का समाधान, पंजीयन और लाभान्वित करने की प्रक्रिया में विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों का सहयोग,आत्मीयता एवं माधुर्यपूर्ण व्यवहार की भी लाभान्वितों ने तारीफ की और कहा कि शिविरों में आकर घर-परिवार का जो माहौल मिल रहा है, उससे वे खूब प्रसन्न हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews