Doordrishti News Logo

महिला की संदिग्ध हालात में मौत

  • फंदा लगाने का संदेह
  • विवाह को छह माह हुए थे
  • दहेज हत्या के आरोप में केस दर्ज

जोधपुर,मथानिया के रजासनी गांव में रहने वाली एक महिला की सुबह संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसके फंदा लगाने का संदेह जताया गया है। उसके भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उसके विवाह को छह महिने हुए थे। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा परिजन के सुपुर्द कर दिया। मामले में जांच एसडीएम की तरफ से की जा रही है।

ये भी पढ़ें- डिस्कॉम कार्यालय चोरी के साथ बदमाशों ने की तोड़फोड़

थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि तिंवरी नया बेरा की रहने वाली 23 साल की जसोदा की शादी छह महिने पहले रजासनी मथानिया निवासी सुमेरराम माली के साथ हुई थी। जसोदा के आज सुबह अपने ससुराल मेें फंदा लगाने की जानकारी पर पुलिस वहां पहुंची। बाद में शव को फंदे से उतरवा कर मथानिया सीएचसी अस्पताल भिजवाया गया। उसके भाई कैलाश की तरफ से दहेज हत्या में मामला दर्ज करवाया गया है। उसका आरोप है कि ससुराल वाले जसोदा को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे, जिसके चलते उसने आत्महत्या की है। थानाधिकारी भादू ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लगा है। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है। मामले अब अग्रिम जांच एसडीएम की तरफ से की जा रही है। दर्ज रिपोर्ट में ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया गया है। वक्त घटना सुबह परिवार के लोग मौजूद थे और जसोदा ने अपने कमरे में ओढऩे से फंदा लगाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: