Doordrishti News Logo

युवक ने फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर,बासनी औद्योगिक क्षेत्र कृष्ण विहार में किराए के कमरे पर रहने वाले एक युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला। पिता की तरफ से बासनी थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई। शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- संगीत नाटक अकादमी की मासिक संगीत सभा 30 अप्रैल से

बासनी पुलिस ने बताया कि बोरानाडा के पाल शिल्पग्राम स्थित विश्वकर्मा नगर में रहने वाले शांताराम ने रिपोर्ट दी कि उनका 30 वर्षीय पुत्र बाबूलाल बासनी कृष्ण विहार में किराए के कमरे पर रहता था। उसने कमरे में पंखे के हुक में कपड़ा डालकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। शव को कार्रवाई कर सौंप दिया गया।

यहां क्लिक कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews