पंचायतीराज उपचुनाव के लिए 16 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त

जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने जारी किए आदेश

जोधपुर,जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर)हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए अप्रेल-2023 में होने वाले उप चुनाव के लिए 16 एरिया मजिस्टेट नियुक्त किए हैं। आदेश के तहत तहसीलदार जोधपुर नारायणलाल सुथार को पंचायत समिति मण्डोर के ग्राम पंचायत बुधनगर के वार्ड संख्याक पंच 5 के लिए,तहसीहलदार लूनी मंजू देवासी को लूणी के नंदवान व बोरानाड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्याक पंच 2 व 1 के लिए, तहसीलदार बिलाड़ा विरेन्द्र सिंह को बिलाड़ा पंचायत समिति के बीनावास ग्राम पंचायत के वार्ड संख्याक पंच 4 के लिए तथा पीपाड़ शहर के बोरूंदा एवं चौकड़ी कलां ग्राम पंचायत के वार्ड संख्याक 23 एवं 2 के लिए एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

ये भी पढ़ें- ताम्बरम-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन

इसी प्रकार तहसीलदार भोपालगढ़ को भोपालगढ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मंगेरिया के वार्ड संख्याक पंच 7 के लिए,तहसलीदार लोहावट रणवीर सिंह चौधरी को लोहावट की ग्राम पंचायत शैतानसिंह नगर के वार्ड संख्याक पंच 5, तहसीलदार बापिणी नानगाराम चौधरी को बापिणी की ग्राम पंचायत बेदू कलां में सरपंच, कपुरिया में उप सरपंच व वार्ड संख्याक पंच 5 तथा ओमपुरा में वार्ड संख्याक पंच 1 के लिए,तहसीलदार बाप रमजान खान को बाप पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कृष्ण नगर कलां में उपसरपंच व वार्ड संख्याक पंच 4, नूरे की भुर्ज में वार्ड संख्याक 2 के लिए,नायाब तहसीलदार बालेसर हंसराज को सेखाला के खिरजाखास के वार्ड संख्यांक पंच 5 के लिए तथा कार्यवाहक तहसीलदार सेतरावा किरण सिंगारिया को देचू पंचायत समिति के ग्राम पंचायत खेतासागर में उपसरपंच व वार्ड संख्याक पंच 3 के लिए एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

ये भी पढ़ें- रेंज स्तरीय पुलिस दिवस समारोह में जोधपुर ग्रामीण के 8 जवान सम्मानित

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी इस आदेश के अन्तर्गत आऊ के तहसीलदार बाबूलाल को ग्राम पंचायत श्रीकृष्ण नगर में उप सरपंच, वार्ड संख्याक पंच 10 व चाडी में वार्ड संख्याक पंच 10 के लिए, शेरगढ के तहसीलदार फतेहसिंह को शेरगढ की ग्राम पंचायत भूंगरा,भोमसागर व शेरगढ के वार्ड संख्यांक पंच 3,9 2 के लिए, बालेसर के नायब तहसीलदार हंसराज को बालेसर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत उटाम्बर,भाण्डु कलां व ढांढणिया सांसण के वार्ड संख्याक 8, 2 व 7 के लिए, ओसियां के तहसीलदार डालाराम को ओसियां पंचायत समिति की ग्राम पंचायत एकलखोरी में उप सरपंच,वार्ड संख्याक 3,हरलाया में वार्ड संख्याक 2 के लिए,आगोलाई के नायब तहसीलदार हुकमसिंह को चांमू की ग्राम पंचायत राजसागर में वार्ड संख्याक पंच 4 के लिए तथा जोधपुर के तहसीलदार नारायण लाल सुथार को पंचायत समिति कैरू की ग्राम पंचायत चावण्डा के वार्ड संख्याक पंच 6 के उप चुनाव कार्य के लिए एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews