Doordrishti News Logo

अतिरिक्त महानिदेशक ने किया केन्द्रीय कारागृह का निरीक्षण

जोधपुर,अतिरिक्त महानिदेशक कारागार मालिनी अग्रवाल ने मंगलवार को केन्द्रीय कारागृह का निरीक्षण किया। अतिरिक्त महानिदेशक के स्वागत में आरएसी डबल गार्ड द्वारा सलामी दी गई उन्होंने कारागृह के प्रत्येक वार्ड,पुस्तकालय,चिकित्सालय, सुरक्षा वार्ड,आईटीआई और ड्रामा हॉल का निरीक्षण किया और कारागृह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, समस्त व्यवस्थाएं दुरस्त पाई गई।

ये भी पढ़ें- रेंज स्तरीय पुलिस दिवस समारोह में जोधपुर ग्रामीण के 8 जवान सम्मानित

बंदियों की परेड लेकर समस्याओं के बारे में जानकारी ली जिस पर किसी भी बंदी ने कोई समस्या नहीं बताई, कारागृह में आधुनिक लंगर का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं खाने की गुणवत्ता जांच उपरांत भोजन की गुणवत्ता की सराहना की। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक राजपाल सिंह, उपाधीक्षक सौरभ स्वामी,पेवा कम्पनी कमांडर आरएसी धमेन्द्र,कारापाल हड़वन्तसिंह,पवन डउकिया,महेश कुमार शर्मा, तुलसीराम, मनोहर सिंह, उप कारापाल कविता विश्नोई, सीएचडब्ल्यू सुरज्ञान सिंह मीना और जेल स्टाफ उपस्थित था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-

Related posts: