Doordrishti News Logo

आईटी हड़ताल से महंगाई राहत कैम्प के पोर्टल में आ रही समस्या

जोधपुर,राजस्थान अधीनस्थ कम्प्युटर कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रदेश के 50 से अधिक विभागों में कार्यरत सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर (आईटी कर्मचारी) अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर 24 अप्रैल से 2 मई तक सामूहिक अवकाश पर हैं, जिसके चलते तकनीकी सहयोग नही मिलने के कारण महंगाई राहत कैम्प में पोर्टल नही चलने से व्यवस्थाएं लड़खड़ा गई और आमजन को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें- एसबीआई को समय पर चैक समाशोधन न करना पड़ा भारी

अध्यक्ष सुमेर राम चौधरी ने बताया की मूल निवास,ओबीसी,पेंशन,राशन आदि के 10,000 से अधिक आवेदन पेंडिंग हैं। जिससे चिरंजीवी जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ जनता को नही मिल पा रहा है। मांग न माने जाने पर 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल व जयपुर में महापड़ाव की जानकारी भी उन्होंने दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: