विवाहिता को जहर देकर मारने का संदेह,शरीर पर हल्की खरोंच के निशान
- सीएचबी सेक्टर 14 में महिला की संदिग्ध हालात में मौत
- शादी को नौ साल हुए थे
जोधपुर,शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसे जहर देकर मारने की आशंका जताई जाती है। शरीर पर भी जाहिरा चोट में हल्की खरोंचें लगना सामने आया है। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। पीहर पक्ष ने दहेज प्रताडऩा एवं हत्या की रिपोर्ट दी है। शव को दाहसंस्कार के लिए परिजन बाड़मेर लेकर गए। शादी के नौ साल बाद भी महिला मां नहीं सकीं,ऐसे में मारे जाने का यह भी संदेह गहराया है।
ये भी पढ़ें- राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर अधिकाधिक निस्तारण के प्रयास करें-सचिव
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमधणदे ने बताया कि बाड़मेर के शिव तहसील के सिवाना थानान्तर्गत उवचवड़ा पश्चिम रामदेरिया की रहने वाली 29 साल की अणची देवी की शादी नौ साल पहले बाड़मेर के ही ओमप्रकाश जाट के साथ हुई थी। पति पत्नी यहां चौपासनी हाउसिंब बोर्ड सेक्टर 14 में निवास करते हैं। पड़ौस में अणचीदेवी का देवर चैनाराम,देवरानी संतोष एवं सास धापुदेवी आदि रहते हैं। अणची देवी और पति ओमप्रकाश अलग रहती थी। रात को पुलिस को सूचना मिली कि अणचीदेवी की मौत हो गई है। उसका देवर उसे मथुरादास माथुर अस्पताल लेकर पहुंचा था। तब डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया था।
ये भी पढ़ें- जोधपुर में होगा संभागस्तरीय मारवाड़ युवा महोत्सव
एएसपी प्रेमधणदे ने बताया कि अणचीदेवी के पिता सांगाराम पुत्र बालाराम जाट ने उसके पति ओमप्रकाश,देवर चैनाराम,देवरानी और सास पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। प्रथम दृष्टया मामला पूरी तरह संदिग्ध लगा है। आशंका है कि उसे जहर दिया गया है। शरीर पर हल्के खरोंच के निशान भी थे। हालांकि ज्यादा मारपीट जैसे आलामात नहीं मिले हैं। मामला पूरी तरह संदिग्ध बना हुआ है। अणचीदेवी के कोई संतान नहीं थी और शादी को नौ साल हो रखे थे। पति छुटकर मजदूरी करता है। वक्त घटना वह घर पर नहीं था। फिलहाल घटना में गहनता से जांच की जा रही है। शव का मेडिकल बोर्ड बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारण का पता लग पाएगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews