नौकर पर खातेदारी भूमि से 39 कट्टे कोयला और औजार चुराने का आरोप

एडवांस के तौर पर ठेकेदार ने दिए थे 1.57 लाख

जोधपुर,शहर के देसूरिया विश्रोईयान गांव में खातेदारी भूमि पर बबूल की लकडिय़ों से कोयला बनाने वाले एक ठेकेदार के यहां से उसका नौकर और साथी 39 कट्टे कोयले के साथ औजार आदि चोरी कर ले गए। आरोपियों को ठेेकेदार ने पहले से ही 1.57 लाख बतौर एडवांस भी दे रखे थे। पुलिस ने चोरी और अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। इस बारे में ठेकेदार की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

ये भी पढ़ें- आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला,मोबाइल ले गए

करवड़ पुलिस ने बताया कि नारवा खिंचियान सूरसागर निवासी श्रवण सिंह पुत्र कुंदनसिंह ने मामला दर्ज कराया। इसमें बताया कि वह बबूल की लकडिय़ां जलाकर कोयला बनाता है। उसने एक खातेदारी भूमि श्यामलाल पुत्र रामूराम के लिए काम ले रखा है। जहां पर ठेके उसने अपने कुछ मजदूरों को रखा है। जिनमें दुर्गाराम बावरी,सोनाराम आदि है।

दुर्गाराम एवं सोनाराम को बतौर काफी एडवांस रुपए दिए जा चुके हैं। गत दिनों दुर्गाराम ने किसी टैक्सी में 39 कट्टे कोयला भरवा कर आगे भिजवा दिया। जिसकी उसे जानकारी नहीं हुई। दुर्गाराम को वह अब तक एडवांस के तौर पर 1.57 लाख रुपए भी दे रखे है। उसने पहले कोयले का गबन किया फिर वहां रखे कोयला कटिंग में काम आने वाले औजार भी चुरा ले गया। उसने अन्य मजदूरों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि मामला चोरी एवं अमानत में खयानत का दर्ज किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews