अब्बासी का निधन सूर्यनगरी में मॉर्डन आर्ट के एक युग का अंत
चित्रकारों,साहित्यकारों,मीडिया कर्मियों व जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
जोधपुर,राष्ट्रीय व राज्यस्तर के अनेक पुरस्कारों से सम्मानित प्रख्यात चित्रकार एवं मूर्तिकार सैयद मेहर अली अब्बासी के निधन से सूर्यनगरी में मॉर्डन आर्ट के एक युग का अंत हो गया। कला जगत को पिछले करीब 50 वर्षों से समर्पित अब्बासी ने जातीय भावनाओं से विमुक्त होकर भगवान गणेश की लगभग पांच हजार कलाकृतियों का सृजन कर न सिर्फ सर्वधर्म सद्भाव का संदेश दिया, बल्कि यह साबित किया कि कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता। वे प्रयोगधर्मी कलाकार थे,जिन्होंने धार्मिक,तांत्रिक, लोककला,सामाजिक एवं ज्वलंत मुद्दों पर नित नए प्रयोग कर हजारों चित्रों का चित्रण किया। यह विचार शहर के चित्रकारों,साहित्यकारों,मीडिया कर्मियों व जनप्रतिनिधियों ने अब्बासी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए व्यक्त किए।
ये भी पढ़ें- मुकेश विश्नोई एबीवीपी के अध्यक्ष व प्रेरणा जैन सचिव नियुक्त
गौतलब है कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर अब्बासी का गत गुरुवार को निधन हो गया था। उनके निधन पर लालसिंह भाटी,जयराजसिंह राठौड़,प्रदीप्त दास,रतनसिंह राजपुरोहित,इशहाक अहमद शेख,टीकम खण्डपा एवं डॉ. रेणु शर्मा (विभागाध्यक्ष,ललित कला विभाग,जेएनवीयू),चित्रकारों,दिनेश सिंदल,डॉ.रमाकान्त शर्मा,डॉ.आईदान सिंह भाटी,हबीब कैफी,श्याम सुन्दर भारती,इश्राकुल माहिर व पद्मजा शर्मा इत्यादि साहित्यकारों,राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के सदस्य शब्बीर हुसैन,रमेश भाटी व मजाहिर सुल्तान जई,जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अस्थाना, मरूधरा पत्रकार संस्थान के अध्यक्ष डॉ.महेन्द्र भंसाली,राजीव गौड़, आई दान जाखड़,मिश्रीलाल पंवार,प्रदीप जोशी,रंजन दवे,शरद शर्मा, मुकेश सिंहमार,चन्द्रशेखर व्यास,गिरीश शर्मा, मनोज गिरी,एमआई जहिर व जितेन्द्र पुरोहित इत्यादि मीडियाकर्मियों सहित कई गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी व पूर्व पार्षद अरविन्द गहलोत सहित कई जनप्रतिनिधियों ने अब्बासी के निवास स्थान पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
