दस्तावेज दुरुपयोग कर शोरूम संचालक ने शराब का ठेका खोल दिया
-गाड़ी फाइनेंस करवाने गए व्यक्ति के दस्तावेजों का दुरूपयोग
-पीडि़त को पता ही नहीं चला
-अब हुआ मालूम कि उसके दस्तावेजों से 2.36 करोड़ का ठेका उठाया
जोधपुर,जिले के भोपालगढ़ तहसील के आसोप कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति से शातिराना एवं सोची समझी साजिश से धोखाधड़ी हो गई। वह एक टीवीएस शोरूम पर बाइक फाइनेंस करवाने गया था। मगर बाद में न तो बाइक को फाइनेंस करवाया और न ही फिर शोरूम संचालक से मिल पाया। उसके दस्तावेज शोरूम मालिक के पास में जमा रहे। फिर हुआ यूं कि शोरूम के संचालक ने पीडि़त व्यक्ति के दस्तावेजों को गलत इस्तेमाल करते हुए 2.36 करोड़ का शराब ठेका आंवटन करवा लिया। पता लगने पर अब पीडि़त ने उदयमंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया है। टीवीएस शोरूम संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। पुलिस इसमें जांच कर रही है।
देखें इस खबर को – तस्कर कार को कच्चे रास्ते में छोड़कर भागे,कार में मिला 2.42 क्विटंल डोडा पोस्त
दरअसल भोपालगढ़ के आसोप स्थित नाइयों का बास का रहने वाला राकेश सैन पुत्र संपतराज सैन पेशे से फर्नीचरी का कार्य करता है। वह मजदूरी के लिए औरंगाबाद भी आता जाता है। हाल के दिनों में उसे पता लगा कि उसके नाम से एक शराब ठेका सागर वाइंस शॉप नाम से खुल गई है। जिसका आवंटन आबकारी विभाग द्वारा 21 मार्च 23 को किया गया है। विभाग में बतौर शराब ठेकेे के लिए 2.36 करोड़ रुपया दिया गया है। राकेश सैन को इस बात का पता लगा कि उसके नाम से यह ठेका उठा है तो वह अंचभित रह गया। जबकि वास्तव में उसने आबकारी विभाग में शराब ठेके लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन नहीं किया था। फिर भी ठेका में उसके दस्तावेजों का उपयोग किया गया है। दुकान की लोकेशन आदि के बारे में पता किया तो मालूम हुआ कि उसने आज तक कोई दुकान को किराए पर नहीं लिया है और न ही किरायानामा तैयार करवाया था। यहां तक शराब ठेके लिए उसके नाम से स्टांप भी खरीदा गया और उसके नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर केवल राकेश लिखा गया है।
ऐसे करता था यात्रियों का माल पार- ट्रेनों में डॉक्टर बनकर इलाज करता और फिर जेवरात एवं नगदी चुराकर ले जाता,शातिर गिरफ्तार
पीडि़त राकेश सैन का कहना है कि वह मार्च से पहले अपने गांव में ही सागर टीवीएस शोरूम पर गया था। जहां उसे बाइक को फाइनेंस करवाना था। मगर बाद में उसे मजदूरी के लिए औरंगाबाद जाना पड़ा था। इसके लिए गाड़ी को फाइनेंस नहीं करवाया पाया। मगर उसके असल दस्तावेज उसने टीवीएस शोरूम मालिक समुंद्र भार्गव पुत्र भीवराज भार्गव को दिए थे। उसका बैंक खाता भी आसोप में बैंक ऑफ बड़ौदा के नाम से है। जिसका चेक भी समुंद्र भार्गव को दिया गया था। राकेश सैन का आरोप है कि समुंद्र भार्गव ने सोची समझी साजिश के तहत उसके दस्तावेजों का दुरूपयोग कर शराब का ठेका हासिल कर लिया। शराब ठेका साल 2023-24 के लिए उठाया गया है। घटना में अब उदयमंदिर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
क्या आप दूरदृष्टि न्यूज़ का एप इंस्टॉल करना चाहते हैं? तो यहां क्लिक कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews