Doordrishti News Logo

गांव के झूंपे में लगी आग से छह बकरियां जिंदा जली

जोधपुर,जोधपुर के तिंवरी के गगाड़ी क्षेत्र में रामगढ़ भीलों की ढाणी में देर रात आग लगने से बकरियां जिंदा जल गई। गुरुवार देर रात रहवासी घर मे अचानक आग लग गई जिसमें घरेलू सामान व घर के पास बाड़े में आग लगने से उसमें बंधी एक दर्जन से भी अधिक बकरियां आग की चपेट में आ गई उसमे से 6 बकरियां जिंदा जल गई।

इस खबर को देखें-2615.200 किलो अवैध डोडा पोस्त से भरा ट्रक पकड़ा

जेलु गांव के रामगढ़ निवासी मदाराम पुत्र खोगालराम भील के घर में आग से घर सहित बाड़े में आग फैल गई। इससे बाड़े में बंधी बकरियां आग की चपेट में आ गई। गुरुवार देर रात मवेशियों के चिल्लाने पर मदाराम जब वहां पहुंचा तब तक आग ने पूरी तरह से बाड़े को घेर लिया। मदाराम ने जान जोखिम में डाल कर कुछ बकरियों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन 6 बकरियां आग में जिन्दा जल गई जबकि 7 बकरियों पूरी तरह झुलस गई। सूचना मिलने तिवरी चौकी एसआई राजूराम बिश्नोई, कॉन्स्टेबल शैतान राम खोत,तिंवरी नायाब तहसीलदार नथाराम,भू-निरीक्षक समेदेर सिंह,पटवारी ओमप्रकाश,पशु चिकित्सक ओमप्रकाश चौधरी, धर्मा राम सारण सहित बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण जमा हो गए। घटना में रहवासी घर ,बाड़ा,घरेलू सामान जल कर राख हो गया।

इन ब्लू लाइन को क्लिक करके एप इंस्टॉल कर सकते हैं http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: