2615.200 किलो अवैध डोडा पोस्त से भरा ट्रक पकड़ा
-नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई
-190 प्लास्टिक बैग में भरा था
-झारखंड से जोधपुर लाया जा रहा था
जोधपुर,नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की टीम ने जयपुर के बस्सी इलाके राजादोक टोल प्लाजा के पास में एक ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली। ट्रक से 2615.200 किलो अवैध डोडा पोस्त मिलने पर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। यह डोडा पोस्त झारखंड से लाया गया था और जोधपुर भेजा जा रहा था।
इस खबर को भी पढ़िए-शहर में एक और कंपनी का घपला आया सामने, 3.70 लाख की ठगी
ब्यूरो के अनुसार एनसीबी जोधपुर टीम को सूचना मिली कि झारखंड से एक ट्रक में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त परिवहन कर लाया जा रहा है। इस पर ब्यूरो की जोधपुर टीम ने जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में राजादोक टोल प्लाजा के समीप नाकाबंदी में ट्रक को रुकवाया और तलाशी ली। तब तिरपाल से ढके ट्रक में 190 प्लास्टिक बैग मिले। जिसमें 2615. 200 किलो अवैध डोडा पोस्त पाया गया। इस पर ब्यूरो की टीम ने ट्रक चालक संदीप कुमार को आरंभिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया। आरंभिक पूछताछ में पता लगा कि यह ट्रक झारखंड से लाया गया है और राजस्थान के जोधपुर शहर के अलावा राजस्थान के अन्य शहरों में भेजा जाना था। ब्यूरो की टीम अब इसके नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
इस ब्ल्यू लाइन को क्लिक कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
