Doordrishti News Logo

रिश्वत मामला,बिलाड़ा थाने का एएसआई सस्पेेंड जेल भेजा

जोधपुर,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल टीम ने बुधवार को बिलाड़ा थाने के एएसआई को सात हजार की रिश्वत लिए जाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपी को एसीबी कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इधर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने उसे निलंबित करने के आदेश जारी किए।

ये भी पढ़ें- परिवार दोपहर में अहमदाबाद गया, चोर 18 लाख का माल ले उड़े

गौरतलब है कि बुधवार को एक व्यक्ति को एसीबी को शिकायत देकर बताया कि भैंस चोरी के प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने की एवज में बिलाड़ा थाने का एएसआई रामाकिशन उससे 15 हजार की रिश्वत मांग रहा है। तब बाद में उसे सात हजार की रिश्वत लिए जाने के आरोप मेें गिरफ्तार कर लिया गया। एएसआई को आज एसीबी ने कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। उसके आवास ठिकाने की तलाशी में कोई खास बात सामने नही आई। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेेद्र सिंह यादव ने भी एएसआई रामाकिशन को निलंबित करने के  आदेश जारी किए है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: