Doordrishti News Logo

नवनियुक्त 71 हजार अभ्यर्थियों को वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र जारी

  • रोज़गार मेला भर्ती अभियान का चौथा चरण
  • जोधपुर में केंद्रीय संचार राज्य मंत्री
  • देवु सिंह चौहान ने 200 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र

जोधपुर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को युवाओं के लिये केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ति अभियान रोज़गार मेला के चौथे चरण में सम्पूर्ण भारत में 71 हजार युवाओं को वर्चुअल नियुक्ति पत्र दिए। रोज़गार मेला के अन्तर्गत केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में 10 लाख युवाओं को नियुक्ति देने का अभियान चल रहा है। इस क्रम में गुरुवार को उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के तत्वाधान डाॅ. सम्पूर्णानंद मेडीकल काॅलेज के सभागार में चौथे रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवु सिहं चौहान थे।

ये भी पढ़े- बैंक कर्मी ने खरीदा लोन पर, किसी ने बताया अपना

देवु सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन की शुरुआत रामराम सा,खम्मा घणी सा से,जोधपुर की धरती को नमन करते हुए किया। उन्होंने कहा पर्यटकों एवं सौर उर्जा के लिए जोधपुर जिला विश्व विख्यात है। इस अवसर पर देवु सिहं चौहान ने जोधपुर में आयोजित रोजगार मेला समारोह में आए नवनियुक्त कर्मियों को बधाई दी और उनका अभिनन्दन करते हुए कहा कि सभी को राष्ट्र प्रथम का मूलमंत्र अपनाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को आने वाले 25 वर्षो में भारत को विकसित व भव्य भारत बनाने का संकल्प के साथ ही सभी चयनित अभ्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

इस रोजगार मेले में 200 अभ्यार्थियों को देवु सिंह चौहान,डीआरएम पंकज कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन एवं वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी रमेश कुमार शर्मा की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र दिए, जिनमें 175 अभ्यार्थियों को रेलवे के इंजीनियर,परिचालन,एसएण्डटी, यांत्रिक,विद्युत,लेखा,कार्मिक व मेडिकल विभाग के थे। 25 अभ्यार्थियों को अन्य केन्द्रीय विभाग सीमा सुरक्षा बल,सिविल सुरक्षा,डाक विभाग,आईआईटी एवं जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन विभाग में नियुक्तियां प्रदान की गई।

ये भी पढ़ें- डेरी की दुकान में चोरों ने लगाई सेंध

ये अधिकारी थे उपस्थित

समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे डीआरएम पंकज कुमार सिंह, एडीआरएम मनोज जैन,पोस्ट मास्टर जनरल सचिन किशोर,रेलवे के वरि. कार्मिक अधिकारी रमेश कुमार शर्मा, बीएसएनएल के महाप्रबंधक पुष्कर श्रीवास्तव,जोनल महाप्रबंधक भारत नेट बीएसएनएल पंकज भंडारी, डीसीएम विकास खेड़ा,आरपीएफ डीएससी अनुराग मीणा,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक,विक्रम सैनी,इंजीनियर समन्वय मुकेश कुमार मीणा,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत कुमार सहित कई केंद्रीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त बीएसएफ के अधिकारी व जवणा उपस्थित थे।

कार्यक्रम के शुरुआत में मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि देवु सिहं चौहान का पुष्पगुच्छ व साफा पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मंच संचालन रेलवे के सहायक कार्मिक अधिकारी जीएम मौर्य एवं राजकुमार जोशी ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025