कॉपरेटिव चुनाव में नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ेे
गाडिय़ों में तोड़फ़ोड़
जोधपुर,जिले के ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे कॉ-ऑपरेटिव चुनाव में मंगलवार को दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए। आरोप है कि ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा की गाड़ी के शीशे फोड़ दिए गए। बाद में दिव्या मदेरणा ने पुलिस के समक्ष अपना रोष भी जाहिर किया। रात तक इस बारे में पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ था। दूसरे नेता पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समर्थक बताए जाते हैं। पुलिस बंदोबस्त के बीच यह सब हुआ था। आरोप है कि जाखड़ के पीए नारायण राम ने दिव्या की गाड़ी पर डंडे से हमला बोला। इसके बाद समर्थकों ने भी पथराव कर दिया। इस घटना में दिव्या बाल-बाल बची हैं। इस दौरान पुलिस को दोनों नेताओं के समर्थकों को खदेडऩा पड़ा।
ये भी पढ़ें- जेडीए ने बहुमंजिला इमारत के अवैध निर्माण कार्य को करवाया बंद
जिले के भोपालगढ़ क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे यह घटना होना बताया गया है। पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समर्थकों का आरोप था कि ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा अध्यक्ष प्रत्याशी मनीष खदाव को परिवार से नहीं मिलने दे रहीं। इसी बात को लेकर दोनों गुट आमने-सामने हो गए। दिव्या मदेरणा ने बताया कि मैं अपने कैंडिडेट को लेकर जा रही थी। तभी जाखड़ के समर्थकों ने हमला कर दिया। पत्थर फेंके। जाखड़ ने जान से मारने की धमकी दी है। इसकी जानकारी जोधपुर ग्रामीण एसपी को दे दी गई है। मदेरणा गुट के दो प्रत्याशी थे मैदान में पथराव होते ही ड्राइवर ने घुमा दी। गाड़ी भोपालगढ़ थानाधिकारी गिरधारीलाल ने बताया कि मंगलवार को भोपालगढ़ को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के चुनाव थे। इन चुनाव में दिव्या मदेरणा गुट के दो कैंडिडेट रामजीवन चोटिया और मनीष खदाव मैदान में थे। पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के गुट से रामभरोस जलवाणिया मैदान में थे।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री रोजगार मेले में दो सौ कर्मियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
नाम वापसी के लिए पहुंची थी मदेरणा
मंगलवार दोपहर को मनीष खदाव के नाम वापसी को लेकर दिव्या मदेरणा भोपालगढ़ पहुंची ही थीं। अस्पताल रोड स्थित तेजा हॉस्टल के पास बद्री गुट के लोग यहां-वहां छिपे बैठे थे। आरोप है कि इसी दौरान एक साथ पत्थरबाजी शुरू कर दी। अचानक हुई पत्थरबाजी से हडक़ंप मच गया। इस दौरान उनकी गाड़ी पर अचानक शुरू हुए पथराव से पुलिस भी हरकत में आ गई और वहां से लोगों को खदेडऩा शुरू किया। पथराव होते देख दिव्या मदेरणा के ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ दी और पुलिस जाब्ता की तरफ भगाने लगे। आरोप है कि यहां भी पूर्व सांसद के समर्थक गाड़ी का पीछा कर पथराव करने लगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
