2 हजार का वांछित इनामी आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,शहर की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने दो हजार इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी साल भर से फरार चल रहा था।थानाधिकारी कैलाश विश्रोई ने बताया कि विद्युत विभाग में काम करने वाले 13 आहुजा कॉलोनी अखे निवास के पीछे रहने वाले प्रतापाराम पुत्र दौलाराम विश्नोई ने 3 मार्च 2022 को मामला दर्ज करवाया था। इनके अनुसार 2 मार्च 2022 की रात को 9 से 10 के बीच घर से बाहर घूमने के समय चार- पाँच युवकों द्वारा सुनियोजित तरीके व जान से मारने की नीयत से चाकू सरिये पिस्टल द्वारा फायर करने के साथ हमला किया गया था।
यह भी पढ़िए- प्रधानमंत्री रोजगार मेले में दो सौ कर्मियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि इसमें वांछित आरोपी नरेश विश्नोई उर्फ धौला पर पुलिस उपायुक्त पूर्व द्वारा 2000 का इनाम घाषित किया गया था। आरोपी को पकडऩे के लिए उसके बारे में सारी जानकारी जुटाकर उसकी सम्पूर्ण प्रोफाइल तैयार की गई। पुलिस की टीम में शामिल कांस्टेबल रमेश कुमार और सुरेश चौधरी को मुखबिरी सूचना मिलने पर आज इनामी आरोपी गुड़ामालानी बाड़मेर के लुणवा चारणान निवासी नृसिंगराम उर्फ धौला उर्फ नरेश पुत्र भगवानाराम विश्नोई को पकड़ा गया। पुलिस की टीम में एएसआई रेंवतराम, कांस्टेबल राजूराम आदि शामिल थे।
यहां से एप डाउनलोड किया जा सकता है http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
