Doordrishti News Logo

इनामी अपराधी एपी को सहयोग करने वाले आठ मुल्जिम गिरफ्तार

  • पैरोल से फरार अजयपाल नहीं लग रहा हाथ
  • एक लाख का हो रखा इनाम घोषित

जोधपुर,शहर के रातानाडा इलाके  भाटी सर्किल पर पुलिस अभिरक्षा मेंं बंदी सुरेश सिंह हत्याकांड में वांछित अपराधी एक लाख का इनामी अजय पाल सिंह उर्फ एपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। मगर पुलिस ने उसके आठ और सहयोगियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सहयोगियों ने उसे आर्थिक और भौतिक सुख सुविधाएं दी हैं। पुलिस अब पकड़े एक अभियुक्तों से पड़ताल आरंभ की है। पुलिस ने पैरोल पर फरारी के समय प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है। अजयपाल उर्फ एपी सिंह, पुष्पेन्द्रसिंह व अन्य सहयोगियों द्वारा बोइसर (मुम्बई), बिजापुर (कर्नाटक), पूना (महाराष्ट्र्र) आदि स्थानों पर ज्वैलर्स के साथ लूट का प्रयास किया था।

ये भी पढ़ें- जोधपुर-मारवाड़ जक्शन के बीच इलेक्ट्रिक रेलवे लाइन के तार चोरी

पुलिस उपायुक्त डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 13 जनवरी 2019 को जेल प्रशासन ने दंडित बंदी अजयपाल सिंह उर्फ एपी की पैरोल के बाद फरारी की रिपोर्ट दी थी। वह बीस दिन की पैरोल लेकर गया था। उसे 7 नवंबर 2015 को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया था। अजयपाल सिंह द्वारा फरारी के समय जिला सिरोही निवासी एक युवती से शादी की तथा आहोर जिला जालोर में अपने भाई यशपाल उर्फ रिछपाल उर्फ सेठी व अन्य के साथ मिलकर महेन्द्र खां की हत्या कर दी। वह जालोर के आहोर थाने में भी हत्या प्रकरण में वांछित है।

दूसरी घटना अनुसार 18 दिसम्बर 2021 पुलिस अभिरक्षा में बंदी सुरेश सिंह हत्याकांड में उसका नाम आया और उस पर बाद में एक लाख का इनाम घोषित किया गया। दोनों प्रकरण रातानाडा थाने में दर्ज हो रखे हैं। बंदी सुरेश सिंह हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व मेें मुल्जिम जब्बर सिंह पुत्र जयसिंह निवासी मणीहारी पाली व विक्रम सिंह पुत्र सोदानसिंह निवासी खुनखुना जिला नागौर को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था।

ये भी पढ़ें- इनोवा कार टैक्सी सवार बदमाशों ने युवक को पीटा फिर नगदी मोबाइल लूटा

पैरोल अवधि में मदद करने वालों की पहचान

डीसीपी पूर्व दुहन ने बताया कि दण्डित बंदी (पैरोल फरार ) इनामी अजयपाल उर्फ एपी सिंह की उसकी गुर्गो द्वारा भागते रहने मे मदद की जा रही है व वर्तमान में इन सभी के द्वारा एक गैंग बनाकर पृथक पृथक ठिकानों पर निवास कर आर्थिक व भौतिक सुविधाऐं प्राप्ति के लिए रुपयों की आवश्यकता होने से लूट करने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिस पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसीपी पूर्व देरावर सिंह के सुपरविजन में चार टीमें जिनमें निरीक्षक भरत रावत,एसआई कन्हैयालाल, डांगियावास थानाधिकारी मनोज परिहार,एसआई भंवरसिंह के नेतृत्व में बनाकर जिला पाली,जिला उदयपुर के संभावित स्थानों की तलाश व सूचना संकलन करते हुए गुजरात राज्य के अहमदाबाद, वडोदरा तथा महाराष्ट्र्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक राज्यों में लगातार मुल्जिमानों का पीछा किया गया और मुल्जिमानों की पहचान की।

इन्हें पकड़ा गया

पुलिस ने गुलाब सिंह,भरत सिंह, अरवाज,जवाराम,जसवंत गोस्वामी, लक्ष्मण सिंह, महावीर सिंह व अचल सिंह ने अजयपाल सिंह उर्फ एपी सिंह को पैरोल फरारी के समय शरण दी व छुपने में सहयोग किया। आरोपी गुलाब सिंह व भरत सिंह द्वारा अजयपाल सिंह उर्फ एपी सिंह को पुलिस टीम से मोइसर मुम्बई में भगाने में भी सहयोग किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025