एम्स डॉक्टरों की टीम ने दी स्वलीन बच्चों के व्यवहार प्रबंधन पर जानकारी
जोधपुर,नवज्योति मनोविकास केन्द्र में शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स जोधपुर के साईकेट्रीक विभाग की टीम ने स्वलीन बच्चों का व्यवहार प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
एम्स की टीम में साईकेट्रीक विभागाध्यक्ष डॉ.नरेश नेबिनानी, डॉ.तनु गुप्ता,डॉ.अनुष्का,डॉ. सुरेन्द्र राजपुरोहित,डॉ. वासु मिश्रा व डॉ. रूपसी ने स्वलीन जागरूकता माह के संदर्भ में स्वलीन बच्चों का निदान, उपचार, प्रबंधन योजना एवं प्रमाणी करण प्रक्रिया आदि मुद्दों पर इन्ट्रेक्टिव सेशन में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- स्टील फैक्ट्री में गैस दुर्घटना प्रभावितों का एमजीएच में उपचार जारीओ
महाविद्यालय प्राचार्य एंव कार्यक्रम संचालक डॉ. महेन्द्र कुमार ने बताया कि डॉ. तनु गुप्ता ने स्वलीन बालकों के व्यावहारात्मक पहलुओं जैसे कमजोर संचार,कमजोर सामाजिकरण एवं स्टीरियोटाईप व्यवहार पर प्रकाश डाला। डॉ. अनुष्का ने स्वलीन बच्चों के दिनचर्या के विभिन्न क्षेत्रों के कौशल को बढ़ाने के लिए विभिन्न रणनीतियों एवं तकनिकियों, जैसे कार्य विश्लेषण, पुनर्बलन,सहायता देना, कहानी व खेल विधि आदि को विभिन्न प्रत्यक्ष उदाहरणों सहित समझाया। डॉ.नरेश नेबिनानी ने स्वलीन बच्चों से सम्बन्धित सभी पहलुओं को बारिकी से बताते हुए अभिभावकों व विशेष शिक्षकों की समस्याओं व शंकाओं को दूर किया।
संस्था अध्यक्ष सीपी संचेती एवं कोषाध्यक्ष डीएम कुम्भट ने एम्स के डॉक्टर्ज़ की टीम का स्वागत किया। इस प्रभावी व उपयोगी सेशन के लिए डॉ.महेन्द्र कुमार,प्रधानाध्यापिका शशि जैन ने डॉक्टर्स की टीम,अभिभावकों, विशेष शिक्षकों, प्रशिक्षार्थियों को धन्यवाद दिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
