Doordrishti News Logo

जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस का समदड़ी में ठहराव का शुभारंभ

केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के समदड़ी रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर- गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का समदड़ी स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ शनिवार को समदड़ी स्टेशन पर मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने अपर मंडल रेल प्रबंधक जोधपुर मनोज जैन की उपस्थिति में गाड़ी संख्या 22483, जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

ये भी पढ़ें- कबाड़ को बेचकर रेलवे ने अर्जित किए 266 करोड़ रुपए

इस अवसर पर मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार,सहायक वाणिज्य प्रबंधक विपिन यादव सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे। लंबी दूरी की ट्रेन का गांधीधाम स्टेशन पर ठहराव से आमजन में खुशी की दिखाई दी। इस अवसर पर स्वयं बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी ने ट्रेन ड्राइवर का माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। गाडी संख्या 22483, जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन समदड़ी स्टेशन पर 22.15 बजे आगमन एवं 22.20 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22484, गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस का समदड़ी स्टेशन पर 06.05 बजे आगमन एवं 06.10 बजे प्रस्थान का समय रहेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: