भागवत कथा शुरू,मंगल कलश यात्रा निकाली

जोधपुर,श्रीसूर्यनारायण मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में शुक्रवार से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ। यह कथा 7 से 13 अप्रेल तक किया रोज होगी। शुक्रवार को कथा से पूर्व भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई।

समिति के भंवरलाल बाहेती ने बताया कि डाली बाई चैराहा के पास स्थित श्रीसूर्यनारायण पंचदेव मंदिर प्रांगण में 7 अप्रेल से 13 अप्रेल तक आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व सुबह 10 बजे श्रीराधा कृष्ण मंदिर से प्रांरभ हुई कलश यात्रा में महिलाएं रंग बिरंगी पौशाकें पहने सिर पर मंगल कलश धारण किये हुए एवं पुरूष सफेद गणवेश व केसरिया साफा बांधकर डीजे की धुन पर सूर्य भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा में रामद्वारा सूरसागर के परमहंस डाॅ.रामप्रसाद पैदल चल रहे थे। कलश यात्रा डालीबाई चैराहा स्थित सूर्य नारायण मंदिर के कथा स्थल पहुंची जहां पर समिति सदस्यों ने सभी का पुष्पवर्षा एवं कुमकुम तिलक से स्वागत किया। इस अवसर पर मंदिर के सहयोगियों व भामाशाओं का सम्मान किया गया।

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रानिक हार्डवेयर दुकान से हजारों का सामान चोरी

बाहेती ने बताया कि कथा का प्रारंभ भगवान गणेश की पूजा अर्चना मंदिर अध्यक्ष भंवरलाल सांखला ने सपत्नीक किया। उन्होंने कथावाचक का माल्यार्पण किया। इस दौरान वैष्णवनगर रामद्वारा के संत गोपालराम का स्वागत किया।

कथावाचक डाॅ.रामप्रसाद ने सर्वप्रथम गणेश स्तुति से कथा प्रारंभ करते हुए कहा भगवान भाव के भूखे होते हैं उन्हें भाव से बुलाने पर तुंरत चले आते है। उन्होंने भागवत की महात्मय, दुन्धकारी का उधार,ज्ञान,भक्ति, वैराग्य,राजा परिक्षित व सुखदेव महाराज का जन्म व राजा परिक्षित का श्राप का कथा में वर्णन किया। मारो बेडो लगा दीजो पार म्हारा द्वारकानाथ…भजन पर श्रोता झूमने लगे। कार्यक्रम में हेमाराम,जगदीश, कालूराम,महेश,भंवरलाल,ढलाराम, देवीलाल गौड आदि का व्यवस्था में विशेष सहयोग रहा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews