विभिन्न स्थानों से आधा दर्जन बाइक चोरी
जोधपुर,कमिश्ररेट के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों से अज्ञात चोर बाइक चोरी कर ले गए। संबंधित थाना पुलिस ने मामले दर्ज कर अज्ञात वाहन चोरी की तलाश आरंभ की है। प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि समीर खान पुत्र शौकत खान ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह चौपासनी रोड पर आया था। जहां खड़ी उसकी बाइक अज्ञात चोर ले गया। राजीव गांधी नगर पुलिस के अनुसार 19 सेक्टर निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र नारायण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शांति नगर कॉलोनी में खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई।
यह भी पढ़ें- एबीवीपी की छात्र शक्ति का कलेक्ट्रेट पर घेराव
इसी तरह बासनी थाने में दी रिपोर्ट में बासनी द्वितीय फेज निवासी कैलाश चंद पुत्र गिरधारीराम ने पुलिस को बताया कि लीला क्रिएशन गली नम्बर 8 में खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई। एमडीएम अस्पताल में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर जयरूप धायल पुत्र किशनाराम धायल ने शास्त्रीनगर पुलिस को बताया अस्पताल परिसर से उसकी गाड़ी चोरी हो गई। इधर सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि नवी बी रोड निवासी अशोक कुमार पुत्र ज्योति प्रसाद अग्रवाल की बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई।
यहां क्लिक कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
