हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस का भटकल स्टेशन पर ठहराव
जोधपुर,रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए हिसार-कोयम्बटूर- हिसार ट्रेन का 2 अप्रैल से भटकल स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 22475, हिसार-कोयम्बटूर एक्सप्रेस जो 7 जून तक हिसार से प्रस्थान करेगी (नॉन मानसून समय-सारणी) वह भटकल स्टेशन पर 03.00 बजे आगमन एवं 03.02 बजे प्रस्थान करेगी एवं जो 10 जून से हिसार से प्रस्थान करेगी (मानसून समय-सारणी) वह भटकल स्टेशन पर 04.40 बजे आगमन एवं 04.42 बजे प्रस्थान करेगी।
ये भी पढ़ें- 100 किमी प्रति घंटा की गति से दौड़ी इलेक्ट्रिक स्पेशल
इसी प्रकार गाडी संख्या 22476, कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस जो 7 जून तक कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी (नॉन मानसून समय-सारणी) वह भटकल स्टेशन पर 00.24 बजे आगमन एवं 00.26 बजे प्रस्थान करेगी एवं जो 10 जून से कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी (मानसून समय-सारणी) वह भटकल स्टेशन पर 23.12 बजे आगमन व 23.14 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन का ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात बढाया भी जा सकता है।
ये भी पढ़ें- भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का रानी व जवाई बांध स्टेशनों पर ठहराव
टर्मिनस-बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन में विस्तार
रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए टर्मिनस-बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाडी संख्या 09037/ 09038, बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में बान्द्रा टर्मिनस से 2 से 30 जून तक एवं बाड़मेर से 3 जून से 1 जुलाई तक विस्तार किया जा रहा है। ट्रेन के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews