bolero-riding-thieves-looted-goods-worth-lakhs-from-ring-road-site

रिंग रोड साइट से बोलेरो सवार चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

जोधपुर,शहर के नारवा क्षेत्र में चल रहे रिंग रोड के काम की साइट से बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए युवकों ने भारी मात्रा में पाइप और अन्य पार्टस चुराकर ले गए। इस बारे में सूरसागर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। इससे पहले भी इसी साइट एक चोरी का केस दर्ज हो रखा है जो अब तक नहीं खुला है।

ये भी पढ़ें- अंग्रेजों के जमाने से नहीं हुआ कोई बदलाव तब से उपेक्षा सह रहे पत्रकार-सुनील मेहता

सूरसागर पुलिस ने बताया कि मुंडन कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार संदीप पुत्र प्रेम सिंह जाट ने मामला दर्ज करवाया। इसमें पुलिस को बताया कि नारवा गांव में चल रही रिंग रोड साइट पर 22 मार्च की आधी रात्रि को बोलेरो में सवार होकर आए पांच सात युवकों ने लेजर पाइप 74 नग, कयलोक 49 नग, यू जेक 27, प्लेट जैक 27, सलोजर 2 नगर के सामान चोरी करके गाड़ी में भरकर से गए। सनद रहे कि कुछ दिन पहले यहां पर चोरी हुई थी। उसका भी अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews