holi-snehmilan-organized-in-jain-enclave

जैन एनक्लेव में होली स्नेहमिलन का आयोजन

जोधपुर,शहर में जैन एंक्लेव सोसायटी का होली स्नेह मिलन व नव वर्ष पर्व को धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया। भंवरलाल बाहेती ने बताया कि जैन एंक्लेव सोसायटी में निवास करने वाले सभी परिवार का एक निजी रिसॉर्ट में होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया।इस आयोजन में सभी ने होली के गानों पर डांस किया व कई तरह के गेम खेले। सभी ने एक दूसरे से मिल कर होली की बधाईया दी तथा मुंह मीठा किया।

महिला,पुरुष व बच्चों ने होली स्नेह मिलन को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया। इसके पश्चात सभी ने आने वाले हिंदू नव वर्ष पर्व को बड़े धूम धाम से मनाने का संकल्प लिया। हिंदू नव वर्ष पर्व पर हर घर के बाहर दीपक जला कर हिन्दू नव वर्ष का स्वागत करेंगे।

ये भी पढ़ें- राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की साधारण सभा की बैठक हुए महत्वपूर्ण निर्णय

इस अवसर पर जयंती लाल पारख,सुरेश रांका,मनीष जालानी, परम दयाल, नवाल राणमल बागरेचा, राजीव भंडारी,ओम प्रकाश लूंकर,प्रकाश जीरावाला,विनोद चोपड़ा, राकेश पारख,भंवरलाल बाहेती,सौरभ नावाल,राज बाहेती, गौरव नवाल, रिंकेश, रोहित, हितेश, मोहित, हर्षित, सुनीता जालानी,पुष्पा जैन, परमेश्वरी बाहेती, रीना भंडारी, रेखा नवाल, संतोष पारख,गरिमा नवाल, पिस्ता जीरावाला,तरुणा बागरेचा,संगीता लूंकर, नेमी चोपड़ा, प्रियंका बागरेचा, स्नेहा बाहेती सहित
सभी ने बड़े उत्साह से सहयोग कर नव वर्ष पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी अंत में प्रसादी का आयोजन किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews