uprms-celebrated-womens-honor-ceremony

यूपीआरएमएस ने मनाया महिला सम्मान समारोह

जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जोघपुर मंडल के तत्वावधान में रेलवे सामुदायिक भवन में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे जोधपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों,भगत की कोठी व वर्कशॉप में कार्यरत महिला रेलकर्मियों ने गाने गाकर,डांस कर तथा कविताएं व विभिन्न रचनाएं सुनाकर सभी महिलाओं का मनोरंजन किया।

महिला सम्मान समारोह में मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह,तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय तथा यूपीआरएमएस के जोनल कार्यकारी सचिव अजय शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित थे। घूमर डांस, कालबेलिया डांस, ब्रेक डांस, सोलो डांस,कविता पाठ,राजस्थानी, उतराखंडी व फिल्मी पैरोडी पर महिलाओं ने गाने प्रस्तुत किए। कीर्ति व भारती ने डांस की प्रस्तुति दी। भरत जोशी व शिल्पा नेगी ने संचालन किया। मंजू आजाद व मनीला चौहान ने कार्यक्रम का संयोजन किया।

ये भी पढ़ें- गुजराती भाई ने पहले विश्वास में लिया,फिर दस किलो चांदी की पायजेब लेकर चंपत

मंडल अध्यक्ष पारस चौधरी व मंडल सचिव एनजे सिंह ने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के जोधपुर मंडल में कार्यभार संभालने पर स्वागत तथा तत्कालीन डीआरएम गीतिका पांडेय की पदोन्नति व स्थानांतरण पर माला,साफा पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर विदाई दी गई।

महिला सम्मान समारोह का शुभारंभ रक्षिता मेहता ने कविता पाठ से किया। शिल्पा नेगी द्वारा प्रस्तुत उत्तराखंडी डांस पर महिलाओं के साथ तत्कालीन डीआरएम गीतिका पांडेय ने भी डांस किया। कार्यक्रम में मंजू आजाद, मनीला चौहान, शिल्पा नेगी, विनीता पंवार, मंजुलता, कविता, रक्षिता मेहता,ज्योति ओझा, अतिरूपा,मनीषा रामदेव,दुर्गा चौधरी सहित अनेक महिला रेल कर्मियों ने भाग लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews