Doordrishti News Logo

जोधपुर अंतर्राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 18 मार्च से

  • राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का अपूर्व आयोजन
  • राजस्थान में पहली बार हो रहा है आयोजन
  • तीन दिन तक मन मोहेंगी रंगकर्मियों की प्रस्तुतियां
  • मशहूर नाट्यकर्मियों की भागीदारी का अपूर्व अवसर
  • देश-दुनिया के 6 चयनित नाटकों का होगा मंचन
  • रोजाना रंग संवाद का आयोजन भी निर्धारित

जोधपुर,राजस्थान में पहली बार जोधपुर अंतर्राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन 18 से 20 मार्च तक राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के तत्वावधान किया जा रहा है। अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि इस महोत्सव में देश-विदेश के 6 चयनित नाटकों का मंचन डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज सभागार में सांय 6.30 बजे से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- डॉ अरविंद माथुर को डब्ल्यूएचओ एडवाइजर ग्रुप मेंबर बनने पर दी बधाई

उन्होंने बताया कि इनमें भूमि,पीछा करती परछाई,हमारी नीता की शादी, बालीगंज एवं धी (दुबई),टू किल और नॉट टू किल (उज़्बेकिस्तान) नाटकों का मंचन शामिल है।उन्होंने बताया कि महोत्सव के अन्तर्गत रोजाना दिन में रंग संवाद का रचनात्मक आयोजन भी होगा, जिसमें देश प्रदेश के प्रतिष्ठित नाटककर्मी हिस्सा लेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: