Doordrishti News Logo

पंकज कुमार सिंह ने संभाला जोधपुर डीआरएम का कार्यभार

जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल में नए मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व उन्होंने उत्तर रेलवे के परिचालन,कोच रखरखाव,लोको ऑपरेशन,लोको मेंटेनेंस,कोच डिजाइनिंग,इंफ्रास्ट्रक्चर इत्यादि विभिन्न उत्तरदायित्वों का निर्वहन कुशलता पूर्वक किया है।

सिंह 1992 बैच के रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी हैं। मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग डिग्री करने के बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली से मास्टर डिग्री हासिल की और सीएमसी लिमिटेड में बतौर कंप्यूटर इंजीनियर की नौकरी शुरू की।

ये भी पढ़ें- रंगों का त्योहार होली पर छाया शहर में उल्लास

जोधपुर रेल मंडल के नए डीआरएम पंकज कुमार सिंह पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्‍होंने मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में गीतिका पाण्डेय भी शामिल हुई। इससे पहले दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई। अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक मनोज गुप्ता ने गीतिका पाण्डेय का पुष्पगुच्छ व साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही दोनों अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा नए डीआरएम को भी माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

नए डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यह मेरा जोधपुर आने का पहला सौभाग्य रहा है और जोधपुर मंडल पर संरक्षा और सुरक्षा पर फोकस किया जाएगा तथा यात्री सुविधाओं पर विशेष नजर रहेगी। इसके साथ ही मंडल पर चल रहे डेवलपमेंट कार्यों को और तीव्र गति से बढ़ाते हुए कार्यों का निष्पादन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कोई रहने सदा नहीं आया,मौसमों का गुज़र बसर है ये

मंडल में आयोजित सभागार कक्ष में विदाई समारोह के दौरान गीतिका पाण्डेय ने कहा कि मंडल रेल प्रबंधक,जोधपुर के पद पर कार्य करते हुए लगभग ढाई साल के सफल व यादगार कार्यकाल को पूर्ण करने की मुझे हार्दिक प्रसन्नता है। इसकी सफलता का श्रेय मैं अपने सभी रेल यात्रियों,रेल उपभोक्ताओं,रेल कर्मियों और रेलवे से जुड़े सभी आमजन को देती हूं। आपके द्वारा समय-समय पर दिए गए कीमती सुझावों पर रेल प्रशासन ने कार्य कर यात्री संतुष्टि के लक्ष्य को हासिल किया है। मेरी आप सभी से अपील है कि एक नई व स्वच्छ रेल बनाने में आप रेल प्रशासन को अपना निरंतर सहयोग प्रदान करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के दौर में रेलवे का सफल संचालन किया। रेलकर्मियों के लिए चौबीस घंटे मोबाइल ऑन करके रखते थे। संक्रमण के दौरान खुद रेलकर्मियों की काउंसलिंग की। संक्रमित रेलकर्मियों के लिए अस्पतालों से आधी रात को समन्वय स्थापित कर इलाज कराने में मदद की है। उनके नाम मृतक रेलकर्मियों के परिजनों को सबसे कम समय में अनुकंपा नियुक्तियां देने का रिकार्ड है। मंडल के दोहरीकरण रेल लाइन व रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण के कामों में अभूतपूर्व प्रगति के लिए भी अव्वल रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025