जोधपुर, भदवासिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एनसीसी कैंप के समापन पर 23 कैडेट्स को ए सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर वक्ताओं ने एनसीसी के महत्व पर प्रकाश डालकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। शाला प्रधान अरूणा पंवार ने बताया कि स्कूल में एनसीसी ए सर्टिफिकेट कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शिक्षाविद् चेतन प्रकाश नवल, एसएमसी अध्यक्ष शंकरलाल नवल, प्रभारी आईदानराम चौधरी, राजेंद्र आर्य आदि ने विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन में एनसीसी का छात्र जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। सीटीसी कैंप, एनसीसी पाठ्यक्रम आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर 23 एनसीसी कैडेट्स को ए सर्टिफि केट प्रदान किए गए और उनकी हौसला अफजाई की गई। स्कूल में आयोजित समारोह में कई छात्र छात्राएं मौजूद थे।