3 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

जोधपुर, 3 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी का 5 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी) का दूसरा चरण सोमवार से कमला नेहरू काॅलेज में आरम्भ हुआ, शिविर 19 फरवरी तक चलेगा। इस शिविर में सुमेर काॅलेज, कमला नेहरू काॅलेज, महिला पीजी काॅलेज और महाराजा हनवंत काॅलेज के 100 एनसीसी कैडेट्स हिस्सा ले रहीं हैं।

Disaster management and map reading training given to cadetsशिविर के दूसरे दिन मंगलवार को बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती की पूजा के पश्चात कई गतिविधियाँ आयोजित हुईं, जिसमें कैडेट्स को ड्रिल स्किल्स, मानचित्र पर जमीनी निशानों की पहचान तथा सांकेतिक चिह्ननों की जानकारी दी गई। इस दौरान लेफ्टिनेंट कीर्ति माहेश्वरी ने कैडेट्स को आपदा प्रबन्धन के विषय में, नायब सुबेदार रामलाल ने पैदल सेना के संगठन के विषय में तथा सीनियर जीसीआई सुमन राठौड़ ने मैप रीडिंग के विषय में जानकारी दी। हवलदार जब्बर सिंह और हवलदार रविन्द्र सिंह ने हैल्थ और हाइजीन की कक्षाऐं ली। थर्ड ऑफिसर सीता मुहर ने लीडरशिप एवं जीसीआई दशरथ ने भारतीय सेना के इतिहास के सम्बन्ध में कैडेट्स की कक्षाऐं लेकर प्रशिक्षण दिया।