रानीखेत एक्सप्रेस का नरैना स्टेशन पर अस्थाई ठहराव
- खाटूश्यामजी व दाऊदयालजी मेला अवधि में यात्रियों को मिल्वेगी सुविधा
- जोधपुर की दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच
जोधपुर,प्रसिद्ध खाटूश्याम जी व दाऊदयाल जी के मेंले के मद्देनजर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेल प्रशासन ने जोधपुर मंडल से जाने वाली एक जोड़ी ट्रेन का नरैना स्टेशन पर ठहराव और और दो जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को सुविधा प्रदान की है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि रेल प्रशासन ने 24 फरवरी से 3 मार्च तक भरने वाले प्रसिद्ध दादूदयल जी के मेले को देखते हुए ट्रेन नम्बर 15013/15014, जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस का नरैना रेलवे स्टेशन पर आवागमन में दो मिनट का 3 अस्थाई ठहराव सुनिश्चित किया है।
ये भी पढ़ें-रेलवे के इंक्वायरी काउंटर सहयोग केंद्र के नाम से जाने जाएंगे
ट्रेन 15013 जो शुक्रवार को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह दोपहर 02.06 बजे नरैना पहुंचकर 02.08 बजे प्रस्थान करेंगी। वापसी में ट्रेन 15014 काठगोदाम से आते समय सुबह 11 बजे नरैना स्टेशन पर आगमन कर 11.02 बजे प्रस्थान करेंगी।
उन्होंने बताया कि इसी तरह प्रसिद्ध खाटूश्याम जी के मेले व होली पर्व के दौरान यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए ट्रेन नम्बर 14823/14824, जोधपुर-रेवाड़ी- जोधपुर एक्सप्रेस और 14891/ 14892, जोधपुर-हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस में 12 मार्च तक दो अतिरिक्त जनरल कोच लगाए गए हैं जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews