बेरहमी से मजदूर महिला को सड़क पर घसीटा
- लुटेरों की हिमाकत
- मादलिया और मोबाइल लूटा
- चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र की घटना
जोधपुर,शहर में बेखौफ लुटेरे अब तक मोपेड या बाइक पर बैठी महिलाओं से ही लूटपाट करते आ रहे थे। मगर अब लुटेरों ने अपनी हद पार कर दी है। चौपासनी क्षेत्र में इन दिनों मोबाइल लूट और छीना झपटी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। इन्हें पुलिस का खोफ भी नही रहा। ऐसी एक घटना और हो गई, सडक़ पर पैदल चल रही एक महिला मजदूर से न सिर्फ लूटपाट की बल्कि उसे सडक़ पर घसीट तक डाला। मादलिया छीनने के चक्कर में महिला सडक़ पर रगड़ी गई और घुटने छील गए। तीन बदमाश उसका मोबाइल और गले से सोने का मादलिया ले गए। घटना रात को सूने स्थान पर हुई थी। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में पीडि़त महिला ने मामला दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़ें- भतीजी की शादी,स्वागत द्वार के पास सोफे से 3.65 लाख का बैग पार
मध्यप्रदेश के रतलाम की रहने वाली कृष्णा पत्नी शंभूलाल भील के साथ यह घटना हुई। उसने बताया कि वह यहां पर कच्ची झोपड़ी में विजय गार्डन के पास में पति संग रहती है। रात दस बजे वह अपनी बहन से मिलने के लिए चौहाबो के सेक्टर 14-11 के बीच निकल रही थी। तब एक बाइक पर तीन बदमाश आए और उन्होंने हाथ से मोबाइल झपटने के साथ गले में पहना सोने का मादलिया लूटा। मादलिया छीना झपटी में वह सडक़ पर गिर गई तब लुटेरे उसे घसीटे हुए मादलिया लूट कर ले गए। जिससे उसके घुटने छील गए। इससे वह जख्मी हो गई। घटना को लेकर कृष्णा ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में मामला दर्ज कराया है। जिस पर पुलिस अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। घटना रात को होने से गाड़ी नंबर और लुटेरों की पहचान होना मुश्किल है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews