Doordrishti News Logo

लाखों की ठगी करने वाली ईरानी गैंग को पकड़ा

-फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर शहर की महिलाओं और ज्वैलर से की ठगी

-अब तक चार गिरफ्तार

-ज्वैलर से चेकिंग के बहाने ले गए थे छह लाख की नगदी

-आरोपी गैगस्टर एक्ट में बंद थे

जोधपुर,शहर में गत दो साल में महिलाओं और ज्वैलर से लाखों की ठगी करने वाली ईरानी गैंग को पुलिस मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लाई है। यह लोग फर्जी पुलिस अधिकारी बन कर वारदात को अंजाम देते थे। पूर्व में दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा था। अब दो और लोगों को पुलिस मध्यप्रदेश से लेकर आई है। यह लोग गैंगस्टर एक्ट में एमपी जेल में बंद थे। जोधपुर में महामंदिर, सरदारपुरा और सदर बाजार थाना क्षेत्र में वारदातें करने के बाद फरार हो गए थे। बीकानेर में भी गैंग के लोग पकड़े जा चुके हैं।

यह भी पढ़िए- भूली हुई यादें मुझे इतना न सताओ

सदर बाजार थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि साल 2021 में शहर के घोड़ों का चौक में एक ज्वैलर नागौर के रोल निवासी रविंद्र सोनी पुत्र माणकचंद सोनी को दो तीन लोगों ने फर्जी अफसर बनकर ठगी करते हुए उसको झांसे में लेकर छह लाख रुपयों से भरे दो बंडल लेकर चंपत हो गए थे। बैग चेक करने के बहाने बातों में उलझाकर रकम को उड़ायी थी। इस बारे में सदर बाजार थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। थानाधिकारी पोटलिया ने बताया कि प्रकरण की तफ्तीश करते हुए ईरानी गैंग के दो लोगों उत्तरप्रदेश के ठाकुरगंज लखनऊ हाल मध्यप्रदेश भोपाल रेलवे स्टेशन के पास में रहन वाले अबु हैदर उर्फ बागर पुत्र हाजी अली एवं मेहंदी हसन पुत्र राहत अली को पकड़ा गया है। इस प्रकरण से जुड़े दो लोगों को साल 2022 में पकड़ा गया था। मगर इन लोगों का नाम भी सामने आया था। जिन्हें पुलिस अब मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लाई है।

यह भी पढ़ें-अखिल भारतीय ब्रजभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन 25 को

गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार
थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि बीकानेर की नोखा पुलिस ने ईरानी गैंग को पकड़ा था। अब पकड़े गए उक्त बदमाश वाराणसी में समाज विरोधी क्रियाकलापों में गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद थे। यह लोग साल भर से जेल में है। उन्हेें प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। ज्वैलर से छह लाख की धोखाधड़ी का खुलासा इन लोगों से हुआ है।

इसे भी देखें-राजस्थान अन्तर्राष्ट्रीय एक्सपो 20 से 22 मार्च तक होगा

महामंदिर व सरदारपुरा में महिलाओं से उतरवाए थे गहने:-
फर्जी पुलिस अफसर बनकर गैंग के लोग बुजुर्ग महिलाओं का अपना निशाना बनाते थे। मंदिर आते जाते बुजुर्ग महिलाओं को ये लोग फर्जी पुलिस अधिकार बनकर गहने उतरवा कर रखे लेते और बाद में पोटली में कंकड़ पत्थर डालकर दे देते थे। सरदारपुरा और महामंदिर में ऐसे तीन प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।

यह भी पढ़िए- 25 वें राष्ट्रीय लोकानुरंजन मेले की तैयारियां शुरू

शातिराना अंदाज
गैंग का अंदाज इतना शातिराना होता है कि एक व्यक्ति बैग की तलाशी में लगता है तो दूसरा पास में मौजूद कहता है कि साब पहले मेरा बैग देखो। ताकि सामने वाले को लगे कि यह वाकई में पुलिस वाला है। ऐसे में वह भी बैग या सामान चेक करवा देता है,फिर यह लोग कारस्तानी करते हैं।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026